ICC TEST RANKING: इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज हराकर भारत बनी नंबर-1, जानिए कौन-कौन है टॉप-4 में शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
रिकॉर्ड-15

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताजा टीम Team Ranking जारी की है। इस रैंकिंग में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-1  से हराकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बादशाहत हासिल कर ली है। तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम अब फिसल कर दूसरे स्थान पर आ गई है।

ताजा Team Ranking में भारत बनी नंबर-1

भारत और इंग्लैंड सीरीज के खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने ताजा Team Ranking जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को खास फायदा हुआ है, क्योंकि वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर रैंकिंग पर अपनी बादशाहत हासिल करने में कामयाब हुई है। टीम इंडिया 122 रेटिंग अंक के साथ भारतीय टीम नंबर-1 पर पहुंच गई है।

वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 118 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक आई है। तीसरे व चौथे स्थान पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर पहुंच गई है।

इंग्लैंड को भारत ने 3-1 से हराया

इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं थी। टीम इंडिया को पहले मैच में 227 रनों से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भारत ने सीरीज में शानदार वापसी की और बैक टू बैक तीन मैच जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया।

इस सीरीज में 14.72 के औसत से 32 विकेट चटकाने और 31.50 के औसत के साथ 189 रन बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया है।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा चैंपियनशिप का फाइनल का मैच

Team Ranking

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहली टीम बनी थी, जिसने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम ने भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। परिणामस्वरूप भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड