वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स, युवा खिलाड़ी कप्तान-उपकप्तान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चरण का आगाज करने जा रही है। दोनों टीमें जून-अगस्त में पांच टेस्ट मैचों के लिए आमने-सामने होंगी।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India (16)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चरण का आगाज करने जा रही है। दोनों टीमें जून-अगस्त में पांच टेस्ट मैचों के लिए आमने-सामने होंगी। इस दौरान टीम इंडिया वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैचों में भी भिड़ेगी, जिसके लिए भारतीय चयनकर्ता युवा टीम का चयन कर सकते हैं। 25 वर्षीय खिलाड़ी टीम की कमान संभाल सकता है, जबकि 23 वर्षीय बल्लेबाज को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

युवा खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी 

team india test 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। अक्टूबर में इस श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए युवा टीम इंडिया (Team India) का चयन कर सकते हैं। खबर है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके बाद अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति टीम में उभरते सितारों को मौका दे सकती है।

इस खिलाड़ी के हाथों में होगी टीम की बागडोर!

रोहित शर्मा के बाद टेस्ट भारतीय टीम (Team India) की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। 25 वर्षीय बल्लेबाज ने बीते कुछ समय में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी कौशल से भी सभी को प्रभावित किया। इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं। बात की जाए उपकप्तान की तो इस भूमिका के लिए यशस्वी जायसवाल का चयन हो सकता है।

रोहित-विराट का कट सकता है पत्ता 

ऐसी खबरें हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा बढ़ती उम्र के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों का टीम में चयन हो सकता है। जबकि ऑलराउंडर के लिए अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की संभावना है। गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किए जाएगा। 

वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। 

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन हुए बाहर, तो ये खिलाड़ी बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, राहुल द्रविड़ का है फेवरेट

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की उल्टी गिनती शुरू, 1 गलती का इंतजार कर रहे हैं अगरकर

team india yashasvi jaiswal shubman gill IND vs WI