विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी दौरे के दौरान कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बनाने का मौका मिला। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर अपनी काबिलियत साबित करने का अवसर दिया। इस दौरान विराट कोहली ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह दी जिसकी तुलना उनसे ही की जाती थी। लेकिन किंग्स कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद इस बल्लेबाज को टीम से बाहर कर दिया गया, जिसके कारण अब उनका करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है।
टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज का खत्म हुआ करियर
आईपीएल में धमाल मचाने वाले टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडे को लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। 2015 में वनडे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने वाले इस खिलाड़ी का करियर कुछ खास नहीं रहा है। जब भी भारतीय मैनेजमेंट ने उन्हें मौका दिया, उन्होंने सभी को निराश किया। जिसके चलते चयनकर्ताओं ने मनीष पांडे का टीम इंडिया से पत्ता लगभग काट दिया।
भारतीय चयनकर्ता नहीं दे रहे हैं भाव
एक वक्त पर पर मनीष पांडे की तुलना धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली से होती थी और उन्हें टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में बुरी तरह फ्लॉप होने की वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाकर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित करने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद जब भी उन्हें खेलने का मौका मिला, उनका बल्ला खामोश रहा। पिछले तीन साल से 35 वर्षीय बल्लेबाज को टीम में जगह नहीं मिली है। सिलेक्टर्स उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।
इंजरी बनी रास्ते का रोड़ा
खराब प्रदर्शन ही नहीं बल्कि चोट भी मनीष पांडे के सफल करियर के रास्ते का रोड़ा बन गई। इसकी वजह से उन्हें टीम में कई मौके गंवाने पड़े। मनीष पांडे ने अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 709 रन निकले, जिसमें औसत 44.31 और स्ट्राइक रेट 126.15 का रहा। बात की जाए आईपीएल करियर की तो 171 की 159 पारियों उनके नाम 3850 रन दर्ज हैं। इसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: WTC Points Table में टीम इंडिया का बेड़ागर्क, फाइनल में जाने के लिए जीतने होंगे इतने मैच, जानिए समीकरण
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इन दो खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, इस बड़ी बजह को बताया हार का कारण