WTC Points Table में टीम इंडिया का बेड़ागर्क, फाइनल में जाने के लिए जीतने होंगे इतने मैच, जानिए समीकरण
Published - 26 Oct 2024, 11:38 AM

Table of Contents
WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने शनिवार को भारतीय सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीतकर इतिहास रच दिया। मेहमान टीम ने पुणे टेस्ट में भारत को 113 रनों से हराकर 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा।
इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को गंवाने के बाद टीम इंडिय़ा (Team India) के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का सफर मुश्किल हो गया है। यदि भारतीय टीम को डबल्यूटीसी के फाइनल में प्रवेश करना है तो यहां से हर मुकाबला जीतना जरूर होगी।
Team India की मुश्किलें बढ़ी
WTC के मौजूदा चक्र में अपनी चौथी हार झेलने के बाद, भारत अब ऑस्ट्रेलिया के 62.50 की तुलना में 62.82 अंकों के साथ, केवल 0.32 प्रतिशत अंकों से ऑस्ट्रेलिया से आगे है। इन लगातार घरेलू हारों ने भारत की लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं को खतरे में डाल दिया है। 1 नवंबर को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा।
एक ही झटके में बदला WTC Points Table का समीकरण
भारत की हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। हालांकि भारत अभी भी पहले स्थान पर है, लेकिन ये हार आने वाले समय में भारी पड़ सकती है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड 50 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि अंक तालिका में श्रीलंका 55.56 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बरकार है।
टीम इंडिया को डबल्यूटीसी के फाइनल से पहले 6 मुकाबले खेलने हैं। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इन 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल करनी होगी जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करना होगा। हालांकि भारत के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा क्योंकि न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से उन्हीं के घर में होगी।
- भारत- 62.82
- ऑस्ट्रेलिया – 62.50
- श्रीलंका- 55.56
- न्यूजीलैंड- 50.00
- दक्षिण अफ्रीका – 47.62
- इंग्लैंड- 40.79
- पाकिस्तान- 33.33
- बांग्लादेश- 30.56
- वेस्ट इंडीज- 18.52
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma ने पिछली 8 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन, आंकड़े देख हर फैन को आ जाएगी शर्म
Tagged:
IND vs NZ indian cricket team ICC WTC points Table