IND vs NZ: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इन दो खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, इस बड़ी बजह को बताया हार का कारण

Published - 26 Oct 2024, 02:47 PM

aakash chopra

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम ने भारत को पुणे टेस्ट में 113 रनों से हकार इस सीरीज पर कब्जा लिया है। हालांकि अभी 3 मैचों की इस सीरीज का आखरी मुकाबला 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। भारत को न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर में पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मौजूदा कॉमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने भारतीय टीम (Team India) को मिली इस हार के पीछे बड़ी वजह बताई है।

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: इन 5 कारणों की वजह से भारत को 12 साल बाद घर में मिली हार, टीम इंडिया को मिला कभी ना भूलने वाला जख्म

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस वजह को बताया Team India की हार का सबसे बड़ा कारण

Aakash chopra

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों में मिली हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय बल्लेबाजी का बिखरना रहा। भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार का सबसे बड़ा कारण बैटिंग कौलेप्स को ही बताया है। मैच के खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा- "आप चाहते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बड़े मौके पर रन बनाए, लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया के एक के बाद एक कोलैप्स देखने को मिले जो की हार की सबसे बड़ी वजह साबित हुआ।"

नहीं चला Rohit Sharma और Virat Kohli का बल्ला

Rohit and virat

भारतीय टीम के दो दिगग बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी तक इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। रोहित ने पिछली 4 पारियों में 2, 52, 0 और 8 रन बनाए जबकि कोहली के बल्ले से पिछली 4 पारियों में 0, 70, 1 और 17 रन बनाए। टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज दोनो मुकाबलों में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारा भारत

Team India losse after 12 years

2012 के बाद से टीम इंडिया अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी लेकिन कीवी टीम ने आखिर भारतीय टीम का ये विजयरथ रोक दिया। पिछली बार टीम इंडिया को 2012-13 में इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद भारत ने लगातार 18 सीरीज जीतीं।

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: रोहित-ऋषभ या विराट, ऑस्ट्रेलिया में कौन है ज्यादा असरदार, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

Tagged:

IND vs NZ aakash chopra Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.