3 कारण क्यों भारत आसानी से जीत सकता आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
शोएब अख्तर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में हराकर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत से पहले केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची।

अब Team India और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ये पहला इस टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण है, जिसमें दोनों ही टीमें पूरी मजबूती के साथ प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी।

लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको वह 3 कारण बताने वाले हैं, जिसके चलते आपको भी यकीन हो जाएगा कि Team India ये टेस्ट चैंपियनशिप आसानी से जीतकर भारत ले आएगी।

Team India जीत सकती है आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

1- बैक टू बैक मिल रही जीत से आत्मविश्वास से भरी है Team India

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों व फैंस की इस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं होगा। Team India ने कोरोना के बाद जब से क्रिकेट ट्रैक पर आया है, तब से शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को जिस तरह से अपने नाम किया, उसकी चर्चा तो सालों-साल क्रिकेट के गलियारों में होती रहेगी।

दूसरे ओर अब इंग्लैंड को मात देकर भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलमें पहुंच चुका है। इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि लगातार जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी ऊपर होता है, जिसके दम पर वह मुश्किल से मुश्किल मैच जीतने की काबिलियत रखते हैं।

इसलिए ये जीत की लय भारतीय टीम के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने सबसे बड़े हथियार के रूप में हो सकती है, क्योंकि किवी टीम ने जनवरी के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, जिससे उनके प्लेयर्स के फॉर्म पर फर्क नजर आ सकता है।

2- भारतीय बल्लेबाजी में अनुभव है ज्यादा

Team India

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम को जीत दर्ज करने के लिए 20 विकेट लेने होते हैं। मगर आप यदि भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी इकाई पर गौर करें, तो आप देखेंगे कि ये टीम इन फॉर्म, विस्फोटक और अनुभवी बल्लेबाजों से सजी हुई है।

जी हां, यदि अनुभवी की बात करें, तो ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरते हैं रोहित शर्मा, फिर आते हैं चेतेश्वर पुजारा, फिर कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे। इसके अलावा टीम इंडिया में ऋषभ पंत जैसे युवा बल्लेबाज भी हैं, जो किसी भी दबाव  भरी परिस्थिति में टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं।

वहीं यदि आप न्यूजीलैंड की टीम में अनुभवी बल्लेबाजों की तलाश करते हैं, तो आपको केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, बीजे वॉटलिंग, टॉम लाथन, रॉस टेलर के रूप में चंद अनुभवी प्लेयर्स ही हैं। मगर जनवरी के बाद से ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा की भारत की बल्लेबाजी इकाई मजबूत है, क्योंकि टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फॉर्म में भी हैं।

3- स्पिनरों के मुकाबले में काफी आगे है न्यूजीलैंड से भारत

Team India

टीम इंडिया (Team India) के पास एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि जब भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी, तो टीम में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को शामिल किया जाएगा।

अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक ही सीरीज में 32 विकेट चटकाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी वह कमाल के फॉर्म में थे और टीम के पास रविंद्र जडेजा जैसे स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जो अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी मैच पलट सकते हैं।

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में एक भी ऐसा स्पिनर मौजूद नहीं है जो टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर सके। ऐसे में स्पिन डिपार्टमेंट में Team India का पड़ला काफी भारी है।

अंजिक्य रहाणे विराट कोहली केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम