IND vs SA: संजू ने मार-मार कर किया बुरा हाल, फिर काम कर गई सूर्या की ये चाल, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से दी मात

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का शानदार आगाज किया। 8 नवंबर को डरबन में दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई, जिसमें एडन मार्करम ने टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
IND vs SA MATCH REPORT

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का शानदार आगाज किया। 8 नवंबर को डरबन में दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई, जिसमें एडन मार्करम ने टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। संजू सैमसन के शतक के बूते भारत ने 203 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में साउथ अफ्रीका 141 रन बना पाई, जिसके चलते टीम इंडिया ने 61 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की। 

24 रन के स्कोर पर भारत को लगा पहला झटका 

SURYAKUMAR YADAV

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया को 24 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। जेराल्ड कट्ज़ी ने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। वह दस रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने संजू सैमसन का सहयोग देते हुए टीम की पारी को संभाला।

दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। ऐसे में कप्तान एडन मार्करम ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए गेंद पैट्रिक क्रूगर को थमाई और उन्होंने सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। व्यक्तिगत रूप से वह सिर्फ 21 रन ही बना सके। 

संजू सैमसन की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने की अफ्रीकी गेंदबाजों की हालत बुरी 

sanju samson

संजू सैमसन की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने दक्षिण अफ्रीका टीम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी। सूर्यकुमार यादव के बाद उनकी तिलक वर्मा के साथ 77 रन की पार्टनरशिप हुई। केशव महाराज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन जड़े। इसके बाद से ही भारत के विकेटों का पतन शुरू हो गया। 20 ओवर में टीम इंडिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जेराल्ड कट्ज़ी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटकी। मार्को यानसन, केशव महराज, एन्काबयोम्ज़ी पीटर और पैट्रिक क्रूगर ने एक-एक विकेट निकाली। 

रवि बिश्नोई-वरुण चक्रवर्ती की स्पिन का चला जादू

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेहद खराब स्थिति में नजर आई। वरुण चक्रवर्ती ने अपना कहर बरपाते हुए 3-3 विकेट झटकी। हालांकि, अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडेन मार्करम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। प्रोटियाज़ टीम ने 100 रन तक पहुंचने से पहले ही सात विकेट गंवा दिए।

टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती रही। हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 25 रन बनाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी डेविड मिलर के साथ 42 रन की साझेदारी पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर मेजबान टीम को बैकफूट पर धकेल दिया। उनके अलावा रायन रिकलटन ने 21 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 11 रन, डेविड मिलर ने 12 रन और जेराल्ड कट्ज़ी ने 23 रन बनाए। 

भारतीय कप्तान की चाल: सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 में एक बड़ा दांव खेला, उन्होंने 3 स्पिनरों के साथ जाने का फैसला किया। जिसमें से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल की। जिसने मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी। 

यह भी पढ़ें: Delhi Capitals के इस खिलाड़ी की मुंबई इंडियंस में एंट्री पक्की, रोहित शर्मा के साथ जिताएगा ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: Faf du Plessis को RCB से मिले जख्म पर मरहम लगाएगी उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी, IPL 2025 में फिर से पुराने रंग में होगी एंट्री

IND VS SA Suryakumar Yadav Sanju Samson