Faf du Plessis को RCB से मिले जख्म पर मरहम लगाएगी उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी, IPL 2025 में फिर से पुराने रंग में होगी एंट्री

पिछले साल आरसीबी की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी फॉफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) को टीम ने इस साल रिलीज करने का फैसला किया है। इसी के चलते अब प्लेसिस को एक बार फिर से पुरानी रंग की जर्सी में देखा जा सकता है....

author-image
CAH Cricket
New Update
Faf du Plessis

आईपीएल 2025 के लिए रीटेंशन के नाम सामने आने के बाद रोमांच बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कई टीमों ने स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों को मोटी रकम देकर रीटेन किया गया है। पिछले साल आरसीबी की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को टीम ने इस साल रिलीज करने का फैसला किया है। इसी के चलते अब प्लेसिस को एक बार फिर से पुरानी रंग की जर्सी में देखा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी टीम मेगा ऑक्शन में उनके पीछे जाएगी। 

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में इस बार खुलेगी Arjun Tendulkar की किस्मत, सिर्फ MI ही नहीं ये 3 टीमें उन पर लुटाएंगी नोटो की गड्डी

RCB ने किया Faf du Plessis को रिलीज

Faf du Plessis

साल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम के साथ जुड़े फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को इस बार टीम ने रिलीज कर दिया है। विराट कोहली के बाद फॉफ ने टीम में कप्तानी में जिम्मेदारी संभाली थी। इसके साथ ही बल्लेबाजी में उनतका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। 

पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 पारियों में 438 रन बनाए थे। इसी के साथ साल 2023 में उन्होंने 730 रन ठोक डाले थे। दमदार प्रदर्शन के बाद भी टीम ने उनको रिलीज करने का फैसला किया है और खबरों की मानें तो एक बार फिर से विराट कोहली को कप्तान बनाया जा सकता है। 

मेगा ऑक्शन में Faf du Plessis को कौन खरीदेगा?

Faf du Plessis

आरसीबी से रिलीज होने के बाद अब फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) एक बार फिर से मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। उनके दमदार प्रदर्शन और फिटनेस को देखते हुए कई टीमें उनके पीछे भागती हुई नजर आ सकती हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर से उनको खरीद सकती है।

आईपीएल में धोनी और फॉफ डु प्लेसिस का साथ काफी पुराना रहा है। साल 2012 में उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत सीएसके के साथ ही की थी। इसके बाद वो लगातार साल 2020 तक धोनी की टीम का ही हिस्सा रहे थे। खबरों की मानें तो सीएसके एक बार फिर से उन पर दांव खेल सकती है। 

Faf du Plessis का आईपीएल प्रदर्शन 

Faf du Plessis

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरूआत करने वाले फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) एक बार फिर से पीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। प्लेसिस ने आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 138 पारियों में 4571 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 35.99 का रहा है। 

आईपीएल में उनके नाम 37 अर्धशतक दर्ज हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 136.36 का रहा है। 40 साल के हो चुके फॉफ डू प्लेसिस की बल्लेबाजी के साथ साथ उनकी फील्डिंग भी कमाल की रहती है और वो जिस भी टीम के साथ जुड़ते हैं उसमें अपने योगदान देते हैं। 

यह भी पढ़िए- Rohit Sharma की टेस्ट कप्तानी से छुट्टी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिलेगा नया कप्तान, दिग्गज ने किया ऐलान

Faf Du Plessis RCB IPL 2025 IPL 2025 Mega auction