IPL 2025 ऑक्शन में इस बार खुलेगी Arjun Tendulkar की किस्मत, सिर्फ MI ही नहीं ये 3 टीमें उन पर लुटाएंगी नोटो की गड्डी

Arjun Tendulkar: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों के रीटेंशन के ऐलान होने के बाद अब मेगा ऑक्शन को लेकर रोमांच बढ़ चुका है। इस बीच अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी चर्चाओं में हैं जिन पर सिर्फ एमआई ही नहीं बल्कि ये 3 टीमें भागने वाली हैं...

author-image
CAH Cricket
New Update
Arjun Tendulkar

आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों के रीटेशन के ऐलान होने के बाद अब मेगा ऑक्शन को लेकर रोमांच बढ़ चुका है। कई बड़े स्टाैर खिलाड़ी इस बार के मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। इसी बीच ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की किस्मत का फैसला भी इस मेगा ऑक्शन में होगा। 

पिछले आईपीएल के सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पर भी इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन में हर किसी की नजर होगी। खबरों की मानें तो मेगा ऑक्शन में इस बार अर्जुन तेंदुलकर पर तीन टीमें पैसा लुटाती हुई नजर आ सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कौन सी टीमें इस बार अर्जुन तेंदुलकर के पीछे जाएंगी…

यह भी पढ़िए- Virat Kohli की हो रही आलोचना पर भड़के वसीम अकरम, सपोर्ट में कही ऐसी बात, रोहित शर्मा को लग जाएगी मिर्ची

मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar

क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी इसबार के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने उनको रीटेन नहीं किया है जिसके चलते उनको एक बार फिर से ऑक्शन में उतरना पड़ेगा। लेकिन इस बार उनके लिए कई टीमें दाव लगाती हुई नजर आ सकती है।

टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है जिसके चलते उनके पीछे कई टीमें जाती हुई दिख सकती हैं। इसके अलावा अपना हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है, जिसे देखते हुए मेगा ऑक्शन में उनके लिए बड़ी बोली भी लग सकती है। 

अर्जुन पर ये टीमें लुटाएंगी पैसा!

Arjun Tendulkar

साल 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन इंजरी के चलते उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद साल 2022 में एक बार फिर से 30 लाख रुपये में ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उनको टीम के साथ जोड़ा। लेकिन इस बार उनके ऊपर कई और टीमें भी बोलियां लगाती हुई नजर आएंगी।

चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टायटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार उनके पीछे भागते हुए दिखाई दे सकती हैं। इन सभी टीमों को अपनी टीम में ऑलराउंडर की जरूरत है जिसकी कमी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पूरी कर सकते हैं।

Arjun Tendulkar का हालिया प्रदर्शन 

Arjun Tendulkar

ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का बीते कुछ समय में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। गोवा की तरफ से रणजी मैचों में उनकी गेंदबाजी में धार नजर आई है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 15 मैचों में उनके नाम 30 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा अगर उनके आईपीएल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं। साल 2023 में उन्होंने कोलकाता नाइट राईडर के खिलाफ किया था लेकिन इस मैच में उनको कोई विकेट नहीं मिल पाया था। 

यह भी पढ़िए- Virat Kohli की हो रही आलोचना पर भड़के वसीम अकरम, सपोर्ट में कही ऐसी बात, रोहित शर्मा को लग जाएगी मिर्ची

chennai super kings Arjun Tendulkar IPL 2025 IPL 2025 Mega auction