Rohit Sharma की टेस्ट कप्तानी से छुट्टी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिलेगा नया कप्तान, दिग्गज ने किया ऐलान

भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 90 सालों में पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस हार के लिए काफी ट्रोल...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma

भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 90 सालों में पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस हार के लिए काफी ट्रोल भी होना पड़ रहा है। इस सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली सीरीज में हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नए कप्तान तक की मांग कर डाली है। आइए आपको बताते हैं कि किसने की है ये मांग और इसके पीछे वजह क्या है। 

यह भी पढ़िए- सिर्फ IPL खेलने में है इस भारतीय खिलाड़ी को दिलचस्पी, Team India के लिए मेहनत करने को नहीं राजी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं होंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरूआती मैच छोड़ सकते हैं। खबरों की मानें तो रोहित शर्मा अपने निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरूआती दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अगर वो नहीं खलेते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। रोहित शर्मा के ना होने पर उनकी जगह टीम में बदलाव होते नजर आएंगे। इसी के चलते टीम ने केएल राहुल और ध्रुव जुरैल को पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना कर दिया है। इसी  बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गवास्कर ने इस दौरे को लेकर एक नया बयान दे दिया है। 

सुनील गवास्कर ने Rohit Sharma को लेकर दिया बड़ा बयान 

Rohit Sharma

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गवास्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर रोहित शर्मा शुरूआती मैचों में उपलब्ध नहीं हैं तो ऐसे में बीसीसीआई को पूरी सीरीज के लिए ही नए कप्तानी का ऐलान कर देना चाहिए। खबरों की मानें तो 5 मैचों की सीरीज के पहले दौ मैचों के लिए रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। हाल ही में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है और इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 

Rohit Sharma की फॉर्म भी बनी चिंता

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी सवालों के घेरों में नजर आ रही है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज में उनके बल्ले से रन निकलते हुए नहीं दिखाई दिए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड सीरीज में हार के बाद उनकी कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक ही निकला है। बांग्लादेश सीरीज के दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा था और इसके बाद हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन निराशाजनकर रहा है। 

यह भी पढ़िए- Virat Kohli की हो रही आलोचना पर भड़के वसीम अकरम, सपोर्ट में कही ऐसी बात, रोहित शर्मा को लग जाएगी मिर्ची

 

team india Border Gavaskar Trophy 2024-2025 Rohit Sharma