IND vs OMA: 92 गेंदों में खत्म हुआ 20 ओवर का मैच , अभिषेक-बडोनी ने लगाई आग, भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

भारत और ओमान (IND vs OMA) के बीच ACC इमर्जिंग एशिया कप 2024 का 12वां मुकाबला खेला गया। अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ़ 1) में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs OMA

भारत और ओमान (IND vs OMA) के बीच ACC इमर्जिंग एशिया कप 2024 का 12वां मुकाबला खेला गया। अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ़ 1) में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर मेजबान टीम ओमान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 141 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में तिलक वर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में 146 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर छह विकेट से मैच जीत लिया। 

IND vs OMA: ओमान ने बनाए 140 रन 

IND vs OMA ओमान ने बनाए 140 रन 

इमर्जिंग एशिया कप में तिलक वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम युवा टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसा ही प्रदर्शन टीम इंडिया का ओमान के साथ खेले गए मैच में देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ओमान की टीम 140 रन ही बना सकी।

मोहम्मद नदीम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि वसीम अली ने 24 रन और हमद मिर्जा ने 28 रन का योगदान दिया। जतीन्द्र सिंह  17 रन और अमीर कलीम 13 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के लिए अकीब खान, रसिख सलाम,  निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह और साई किशोर ने एक-एक विकेट निकाला।

आयुष बडोनी के बल्ले ने उगली आग 

आयुष बडोनी के बल्ले ने उगली आग 

जवाबी कार्यवाही में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा। इस बीच आयुष बडोनी के बल्ले ने जमकर आग उगली। ओमान के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 188 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 27 गेंदों में 51 रन जड़े। इस दौरान उन्हें कप्तान तिलक वर्मा का भी साथ मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई। तिलक वर्मा 30 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि अभिषक शर्मा ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए। इमर्जिंग एशिया कप 2024 का अपना पहला मैच खेल रहे अनुज रावत 8 रन बनाकर आउट हुए।

अफगानिस्तान से होगा भारत का सामना

अफगानिस्तान से होगा भारत का सामना

आयुष बडोनी की पारी के बूते भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि, तिलक वर्मा की अगुवाई वाली टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। यूएई को सात विकेट से रौंदकर भारत ने सेमीफाइनल का टिकट अपने नाम किया। बता दें कि 25 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगी। पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका का आमना-सामना होगा।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने Rohit Sharma को दी सिरदर्दी, चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

यह भी पढ़ें: 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हार जाएगा भारत? Rohit Sharma को डरा रहे हैं ये आंकड़े

abhishek sharma ayush badoni Tilak Varma Ramandeep Singh