Team India: गौतम गंभीर पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उनकी कोचिंग में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी थी। फिर 36 साल बाद न्यूज़ीलैंड ने SRH में भारत को हराया। अब ऐसे में गंभीर के दो अनचाहे खराब कोचिंग रिकॉर्ड के बीच BCCI ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने एक दिग्गज को भारत की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी
बीसीसीआई ने Team India के नए हेड कोच की घोषणा की
बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप में भारत की ए टीम (Team India) की कमान तिलक वर्मा के कंधों पर है। उनके साथ बीसीसीआई ने पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले को भी कोचिंग की जिम्मेदारी दी है। भारत ने अब तक 2 मैच खेले हैं। पहला पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरा ओमान के खिलाफ और दोनों ही मैच भारत ने जीते हैं। यानी साईराज बहुतुले ने बतौर कोच शानदार काम किया है
साईराज बहुतुले ने टीम इंडिया को कोचिंग दी
आपको बता दें कि साईराज बहुतुले को जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए अंतरिम गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उस समय उन्हें गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की जगह शामिल किया गया था। उनकी देखरेख में भारत (Team India) ने टी20 सीरीज जीती और 1 सीरीज हारी। लेकिन अब अमेरिकी एशिया कप के युवा खिलाड़ी उनकी देखरेख में अच्छा खेल रहे हैं।
ऐसा है साईराज का करियर
जादुई लेग स्पिनर साईराज बहुतुले का जन्म 6 जनवरी 1973 को मुंबई में हुआ था। पूर्व बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 188 प्रथम श्रेणी मैचों में 26 की औसत से 630 विकेट लिए हैं। रणजी ट्रॉफी में उनके नाम 405 विकेट हैं। उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड अच्छा है। बहुतुले के बल्ले से नौ शतक और 26 अर्धशतक समेत 6176 रन निकले हैं। उन्होंने 143 लिस्ट ए मैचों में 197 विकेट लिए हैं। इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें भारतीय टीम (Team India)में ज्यादा मौके नहीं मिले।
ये भी पढ़िए : RCB नहीं बल्कि 5 बार की चैंपियन टीम में जाने वाले हैं KL Rahul, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप