IND vs ENG: T20 का पैसा वसूल मैच, तिलक वर्मा ने अकेले लड़ी लड़ाई, भारत की 2 विकेटों से सांस रोक देने वाली जीत

25 फरवरी को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG

25 फरवरी को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर नौ विकेट के नुकसान पर 165 रन लगाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए और दूसरे मैच (IND vs ENG) में 2 विकेट से जीत लगी। 

जोस बटलर ने खेली तूफ़ानी पारी  

jos buttler

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर की तूफानी पारी की बदौलत टीम यह स्कोर हासिल करने में सफल रही। भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 30 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। उनके अलावा जेमी स्मिथ ने 12 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। जबकि ब्राइडन कार्स के बल्ले से 17 गेंदों में 31 रन निकले। हैरी ब्रुक और लियम लिविंगस्टोन 13-13 रन बनाकर आउट हुए। 

अर्शदीप सिंह हुए महंगे साबित 

पहले टी20 मैच में गेंदबाजी में धमाल मचाने वाले भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह दूसरे टी20 में टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए।  चार ओवर में उन्होंने 40 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किए। उनके अलावा युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा भी गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। एक ओवर में उन्होंने 12 रन लुटाए।  अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके। जबकि हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा के हाथ एक-एक सफलताएं लगी। 

तिलक वर्मा के बल्ले ने मचाया कोहरम 

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया (IND vs ENG) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छा नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने तीन विकेट खो दिए। मार्क वुड ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट हासिल कर भारत को झटका दिया। वह छह गेंदों में 12 रन ही बना पाए। इसके बाद जोफ्रा आर्चर की गेंद पर संजू सैमसन पांच रन बनाकर आउट हो गए। जहां एक छोर पर टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था तो वहीं दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने 55 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज पार पहुंचा दिया।

ब्राइडन कार्स ने झटकी तीन विकेट 

तिलक वर्मा के अलावा संजू सैमसन ने 5 रन, ध्रुव जुरेल ने 4 रन, हार्दिक पंड्या ने 7 रन, अक्षर पटेल ने 2 रन, अर्शदीप सिंह ने 6 रन और रवि बिश्नोई ने 9 रन बनाए। जबकि अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 12-12 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर के बल्ले से 26 रन निकले। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने तीन विकेट झटकी। जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद, जेमी ओवर्टन और लियम लिविंगस्टोन के हाथ एक-एक विकेट लगा। 

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4... कप्तान शुभमन गिल ने रणजी में गेंद को बनाया फुटबॉल, टी20 अंदाज में खेल मात्र इतनी गेंदों पर जड़ा शतक

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..., पाकिस्तान के इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में ली हैट्रिक, फिर 6 विकेट झटक पूरी टीम को समेटा

Ind vs Eng jos buttler Suryakumar Yadav Tilak Varma