/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/25/uUO1mknWHgBIs48O4nl0.png)
Pak vs WI: वेस्टइंडीज की टीम इस समय पाकिस्तान (Pak vs WI) में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। इसका पहला मुकाबला मुल्तान में खेला गया, जहां पर मेजबान टीम ने मेहमान वेस्टइंडीज को 127 रन से रौंद दिया। जबकि दूसरा टेस्ट भी इसी मैदान पर खेला जा रहा है, जिसकी पहली पारी में एक बार फिर कैरिबियाई बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। दूसरे टेस्ट में 38 वर्षीय गेंदबाज ने विंडीज के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इससे पहले कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया था।
38 वर्षीय गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
पहले टेस्ट में बुरी तरह से शिकस्त खाने के बाद वेस्टइंडीज (Pak vs WI) के बल्लेबाजों से इस बार थोड़े बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर खुद को फिसड्डी साबित कर दिया। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली हीरो साबित हुए और उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के चक्रव्यूह में फंसा कर कम स्कोर पर समेट दिया।
इस मुकाबले में 38 साल के नोमान अली ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया जो इससे पहले कोई भी दूसरा पाकिस्तानी स्पिनर करने में सफल नहीं हो पाया था। दरअसल, वह पाकिस्तान के पहले स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में हैट्रिक ली हो। इससे पहले यह अद्भुत कारनामा सिर्फ तेज गेंदबाज करने में ही सफल रहे थे, लेकिन अब इसमें एकमात्र स्पिनर नोमान अली का नाम भी जुड़ गया है।
इन खिलाड़ियों को किया चलता
नोमान ने वेस्टइंडीज (Pak vs WI) की पारी के 11वें ओवर में जस्टिन ग्रीव्स (1), टेविन इमलाच (0) और केविन सिंक्लेयर (0) का विकेट हासिल कर टेस्ट में हैट्रिक हासिल की। नोमान ने 11वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर छठे, 7वें और 8वें क्रम के बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया था, जिसके बाद वह इस कीर्तिमान को रचने में सफल रहे। जबकि नोमान अली टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए।
नोमान ने 38 साल और 110 दिन की उम्र में यह हैट्रिक ली थी। जबकि इससे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 38 साल 139 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। हेराथ ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में हैट्रिक लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, नोमान टेस्ट के पहले सत्र में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं उनके पहले यह कारनामा साल 2006 में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कराची में टेस्ट के पहले सत्र में तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके थे।
सस्ते में वेस्टइंडीज सिमटा
टॉस जीतकर बल्लेबाज करने उतरी वेस्टइंडीज (Pak vs WI) की टीम पाकिस्तान के स्टार स्पिनर नोमान अली की कातिलाना गेंदबाजी के आगे बेबस दिखाई दे रही थी। मेहमान टीम की शुरुआत भी दूसरे टेस्ट में बेहद खराब रही। नोमान ने दूसरे ओवर में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को अपना शिकार बनाया। इसके बाद कैरिबियाई (Pak vs WI) बल्लेबाज एक-एक कर खराब शॉट्स खेलने आउट होते रहे। एक समय पर वेस्टइंडीज ने अपने 8 विकेट महज 54 रन पर गंवा दिए थे।
लेकिन अंत में गुडाकेश मोती के 55 और केमार रोच के 25 रन की बदौलत टीम गिरते-पड़ते 163 के स्कोर तक पहुंचे में कामयाब रही। इस मैच में नोमान अली ने 15.1 ओवर की गेंदबाजी में 41 रन देकर सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके, तो वहीं साजिद खान के हाथ 2 सफलता ली। वहीं, एक-एक विकेट काशिफ अली और अबरार अहमद को मिला। बता दें कि पाकिस्तान ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है।
ये भी पढ़ें- 6,6,4,4,4,4,4... कप्तान शुभमन गिल ने रणजी में गेंद को बनाया फुटबॉल, टी20 अंदाज में खेल मात्र इतनी गेंदों पर जड़ा शतक