6,6,4,4,4,4,4... कप्तान शुभमन गिल ने रणजी में गेंद को बनाया फुटबॉल, टी20 अंदाज में खेल मात्र इतनी गेंदों पर जड़ा शतक

घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे पंजाब के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में शानदार शतक ठोक फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Shubman Gill Century Ranji

Shubman Gill: बीसीसीआई के सख्त आदेश के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे पंजाब टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला एक बार फिर कमाल दिखा रहा है। पहली पारी में पूरी तरह से फ्लॉप साबित होने के बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला कर्नाटक के गेंदबाजों पर खूब बरसा। युवा सलामी बल्लेबाज ने पंजाब के लिए कप्तानी पारी खेली और देखते ही देखते फर्स्ट क्लास में शतक ठोक दिया है। मुश्किल परिस्थितियों में आकर गिल के बल्ले से यह दमदार शतक देखने को मिला। इससे पहले वह पहली पारी में महज 4 रन ही बना सके थे, जिसके बाद उनकी पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई थी।

शुभमन ने खेली कप्तानी पारी

Shubman Gill Century

बतौर कप्तान घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) से पंजाब के फैंस बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पहली पारी में कोई बड़ा कमाल दिखाने में असफल रहे और महज 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसका असर पूरी टीम पर देखने को मिला और कर्नाटक के सामने पूरी टीम 55 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद कर्नाटक ने पहली पारी में पंजाब के 55 रन के जवाब में 475 रन ठोक दिए। इस मौके पर शुभमन गिल से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, जिसके बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए गिल ने धैर्य और संयम से बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

वह बल्लेबाजी के दौरान किसी भी तरह की गलती करने से बच रहे थे, जिसका लाभ उन्हें शतक के रूप में मिला। गिल ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 171 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने 14 चौके और 3 सिक्स ठोके। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। गिल ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 3 टेस्ट में सिर्फ 93 रन बनाए थे, जिसके बाद उनकी टीम में मौजूदगी पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन घरेलू क्रिकेट में शतक ठोक उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

पंजाब को मिली शिकस्त

लेकिन गिल (Shubman Gill) की शानदार पारी भी पंजाब को हार से नहीं बचा सकी। दरअसल, पहली पारी में कर्नाटक और पंजाब के बीच रनों का अंतर इतना अधिक हो गया था कि पंजाब दूसरी पारी में भी वापसी नहीं कर सका। कप्तान गिल (Shubman Gill) को छोड़ दूसरी पारी में कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। सितारों से सजी पंजाब की टीम में प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह जैसे धुरंधर बल्लेबाज शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

पहली पारी में 55 का स्कोर बनाने वाली पंजाब की टीम दूसरी पारी में शुभमन गिल के शतक के बावजूद सिर्फ 213 रन बनाने में कामयाब हो सकी थी। 213 रन के स्कोर तक पहुंचने में नंबर 8,9,10 और 11 नंबर क्रम के बल्लेबाजों ने 65 रन का योगदान दिया था। पंजाब को इस मुकाबले में पारी और 207 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान! 15 सदस्यीय टीम में 5 तगड़े विकेटकीपर शामिल

ये भी पढ़ें- 6,6,4,4,4,4,4,4.... रणजी में फ्लॉप हुए रोहित-यशस्वी को रूतुराज गायकवाड़ ने दिखाया आईना, गेंदबाजों खूब पीट ठोक डाले इतने रन

Ranji trophy shubman gill Shubman Gill Century Ranji Trophy 2024-25