IND vs ENG: पहले T20 के लिए प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, RCB के 3 खिलाड़ियों को अचानक मिल गई एंट्री

इंग्लैंड भारत (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए तैयार है। 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम यह मैच जीतकर सीरीज का शानदार आगाज करना चाहेगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG

इंग्लैंड भारत (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए तैयार है। 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम यह मैच जीतकर सीरीज का शानदार आगाज करना चाहेगी। दूसरी ओर, लंबे समय के बाद सफेद गेंद का क्रिकेट खेल रही सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नजरें भी जीत पर टिकी होगी। लेकिन इसके शुरू होने से कुछ घंटे पहले क्रिकेट बोर्ड ने पहले मैच (IND vs ENG) के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें आरसीबी के तीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। 

पहले टी20 के लिए हुआ प्लेइंग इलेवन का ऐलान 

ind vs eng  (4)

भारत इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज की मेजबानी करने वाला है। 22 जनवरी को कोलकाता का ईडन गार्डन्स पहले मैच का गवाह बनेगा, जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इसीबी द्वारा चुनी गई इस अंतिम एकादश में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जहां खूंखार तेज गेंदबाज मार्क वुड वापसी करने में सफल रहे, तो वहीं हैरी ब्रुक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। 

उपकप्तान में हुआ बदलाव

कोलकाता में भारत के साथ खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने उपकप्तान में बदलाव कर दिया है। 26 वर्षीय बल्लेबाज हैरी ब्रुक को व्हाइट-बॉल का वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया है। जबकि कप्तान की जिम्मेदारी जोस बटलर के कंधों पर होगी। वहीं, अगर बात की जाए अंतिम एकादश की तो ओपनिंग के लिए बेन डकेट और विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट की जोड़ी आ सकती है। तीसरे नंबर पर कप्तान जोस बटलर उतर सकते हैं। इस सीरीज में वह विकेटकीपिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे। 

RCB के 3 खिलाड़ियों को मौका 

चौथे नंबर पर उपकप्तान हैरी ब्रुक बल्लेबाजी के लिए आएंगे। इसके अलावा मार्क वुड लगभग  छह महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। अगस्त 2024 में श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें स्टैस फ्रैक्चर की समस्या से जूझना पड़ा था।  बता दें कि कोलकाता टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के तीन खिलाड़ियों को मौका दिया है। आईपीएल 2025  बेन डकेट, लियम लिविंगस्टोन और फिल साल्ट आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, जैकेब बेथेल, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया! MI और CSK के कुल 7 खिलाड़ी शामिल

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत से खुश नहीं हैं गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी में उनके चयन के थे खिलाफ, इस विकेटकीपर ले जाना चाहते थे UAE

jofra archer Ind vs Eng jos buttler Mark Wood