ऋषभ पंत से खुश नहीं हैं गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी में उनके चयन के थे खिलाफ, इस विकेटकीपर ले जाना चाहते थे UAE

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में चुना गया है. लेकिन टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर पंत नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को विकेटकीपर के तौर पर स्क्वाड में शामिल करना चाहते थे...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rishabh Pant से खुश नहीं हैं गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी में चयन के पक्ष में नहीं थे कोच, इस विकेटकीपर को 15 में करना चाहते थे शामिल

Rishabh Pant से खुश नहीं हैं गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी में चयन के पक्ष में नहीं थे कोच, इस विकेटकीपर को 15 में करना चाहते थे शामिल Photograph: (Rishabh Pant से खुश नहीं हैं गौतम गंभीर, चैंपियंस ट्रॉफी में चयन के पक्ष में नहीं थे कोच, इस विकेटकीपर को 15 में करना चाहते थे शामिल)

Rishabh Pant: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बाद एक चौंका देने वाली खबरें सामने आ रही हैं. भारतीय स्क्वाड सामने आने के बाद बीसीसीआई के साथ हुई मीटिंग की कई बड़ी खबरें लीक हुई हैं. जिनसे साफ जाहिर होता है टीम का माहौल ठीक नहीं है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच बन नहीं रही है. इसका अंदाजा चैंपियंस ट्रॉफी के सिलेक्शन पहले तीनों के बीच हुई बहस को लेकर लगाया जा सकता है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में चुना गया. लेकिन हेड को इस फैसले के पक्ष में नहीं थे. वो इस खिलाड़ी को शामिल करना चाहते थे.

Rishabh Pant को चुने जाने से खुश नहीं हैं गौतम गंभीर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. फैंस का यह इंतजार शनिवार को खत्म हो गया. क्योंकि, कप्तान रोहित शर्मा ने मुख्य चयनकर्ताओं के साथ 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में चुना गया.

मगर, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मन में कुछ और ही चल रहा था कि एक युवा खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल करने के सोच लिए बैठे थे. वो खिलाड़ी हर आईसीसी टूर्नामेंट में नजरअंदाज किया जा रहा था. मगर, गंभीर उस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी नहीं करना चाहते थे. मगर, रोहित शर्मा और अजीत अगकर ने गंभीर की एक बात नहीं सुनी और पंत को ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने का फैसला लिया.

गंभीर इस विकेटकीपर को 15 सदस्यीय टीम में करना चाहते थे शामिल 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे क्योंकि, पंत चयनकर्ता की पहली पसंद बनकर उभरे. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौतम गंभीर संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करना चाहते थे. जिसकी वजह से उनकी रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के साथ टीम के ऐलान से पहले जमकर बहसबाजी भी हुई. 

रिपोर्ट्स के मुताबित गंभीर की रोहित-अगरकर के साथ लंबी चर्चा हुई कि किस खिलाड़ी को कीपर के तौर पर चुना जाना चाहिए. गंभीर संजू को खिलाना चाहते थे. मगर रोहित-अगरकर ऋषभ पंत को टीम में रखने के पक्ष में थे. जिसकी वजह से सैमसन का सिलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को उपकप्तानी देने पर अड़े थे गौतम गंभीर, लेकिन रोहित-अगकर ने नहीं मानी बात, जबरन सौंपी जिम्मेदारी

Gautam Gambhir team india Sanju Samson rishabh pant Champions trophy 2025