शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को उपकप्तानी देने पर अड़े थे गौतम गंभीर, लेकिन रोहित-अगकर ने नहीं मानी बात, जबरन सौंपी जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान के रूप में चुना गया है. जबकि हेड कोच गौतम गंभीर किसी ओर खिलाड़ी को उपकप्तान बनाने के फेवर में थे, लेकिन, मुख्य चयनकर्ता और कप्तान ने एक ना सुनी...
Shubman Gill नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को उपकप्तानी देने पर अड़े थे गौतम गंभीर, लेकिन रोहित-अगकर ने नहीं मानी बात, जबरन सौंपी जिम्मेदारी Photograph: (Google Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का उपकप्तान और विकेटकीपर कौन होगा? इससे लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के ढाई घंटे मीटिंग हुई. जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान के रूप में चुना गया. लेकिन, बीसीसीआई के इस फैसले से गौतम गंभीर खुश नहीं है. क्योंकि, वह उन्होंने किसी और खिलाड़ी के नाम का सुझाव किया था. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?
रोहित-अगरकर ने Shubman Gill को चुना उपकप्तान
रोहित-अगरकर ने Shubman Gill को चुना उपकप्तान Photograph: ( Google Image )
टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय दल क्या होगा ? इस राज से शनिवार को पर्दा उठ चुका है. रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया गया है. जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान चुना गया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद क्रिकेट हैरान रह गए. क्योंकि, टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे.
जो उपकप्तान के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ताओं ने गिल को उपकप्तान बनाना उचित समझा. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि गंभीर बीसीसीआई के इस फैसले के पक्ष में नहीं थे.
गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को सौंपना चाहते थे उप्तानी
गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को सौंपना चाहते थे उप्तानी Photograph: (Google Image)
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिलीज किए गए स्क्वाड से खुश नहीं थे. क्योंकि, हेड कोच होने के नाते उनकी कुछ बातें बोर्ड ने स्वीकार नहीं की और उनके मत को कोई महत्व नहीं दिया गया. मीडिया रिपोर्ट की माने तो गंभीर शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान चुनने के लिए राजी नहीं थे.
उन्होंने सीनियर खिलाड़ी और घाकड़ ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के नाम का सजेशन दिया था कि उन्हें वाइस कैप्टेंसी सौंपी जानी चाहिए थे. लेकिन, खबर यह कि उनके नाम की सहमति के लिए रोहित शर्मा और अजीत अगरकर का मत नहीं था. जिसकी वजह पंड्या को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपकप्तान नहीं चुना गया,
🚨 BIG DISCUSSION FOR TEAM INDIA'S VICE CAPTAINCY 🚨
- Rohit Sharma & Ajit Agarkar want Shubman Gill as the Vice Captain & Gautam Gambhir wants Hardik Pandya as Vice Captain of India for Champions Trophy. (Abhishek Tripathi/Dainik Jagran). pic.twitter.com/YMRJZUJNdQ