IND vs AUS: 471 दिन बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, विराट-हार्दिक ने लगाया जीत का तड़का, फाइनल में टीम इंडिया
Published - 04 Mar 2025, 04:06 PM

Table of Contents
मंगलवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से हुआ। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद कंगारू टीम की पारी 264 रनों पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 267 रन लगा दिए, जिसके चलते उनके हाथ चार विकेट से जीत लगी।
स्टीव स्मिथ ने खेली तूफ़ानी पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कूपर कॉनली बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। मोहम्मद शमी को आउट कर उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और स्कोरबोर्ड पर रन लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों के साथ मिलकर उन्होंने क्रमशः 50 और 56 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान ट्रेविस हेड ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने 39 रनों का योगदान दिया।
264 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
मार्नस लाबुशेन ने 29 रन, जोस इंग्लिश ने 11 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 7 रन, बेन ड्वारश्विस ने 19 रन, ऐडम जैम्पा ने 7 रन और नेथन एलिस ने 10 रन बनाए। स्टीव स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी के बल्ले ने धमाल मचाया। चौकों की झड़ी लगाकर उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 57 गेंदों में 61 रन निकले, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटकी। जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट निकाली। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक सफलता हासिल की।
विराट कोहली ने काटा बवाल
जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया (IND vs AUS) ने 30 रन के निजी स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट खो दिया। 11 गेंदों में वह 8 रन ही बना पाए। कुछ ओवर के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए। उनके बल्ले से 28 रन निकले। 43 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई।
भारत के हाथ लगी जीत
विराट कोहली ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए। 42.4 ओवर में एडम जाम्पा ने उन्हें बेन द्वारशिव के हाथों आउट कर भारत को पांचवां विकेट दिलाया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 45 रन, अक्षर पटेल ने 27 रन और केएल राहुल ने 42, रवींद्र जडेजा ने 2 और हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाकर भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम (IND vs AUS) ने 471 दिन बाद आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला ले लिया।
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने लगाई इंजमाम उल हक की क्लास , बोले 'वाह अंग्रेज की औलाद, तुम पर शर्म आती है'
Tagged:
shubman gill Mohammed Shami ind vs aus Virat Kohli