हरभजन सिंह ने लगाई इंजमाम उल हक की क्लास , बोले 'वाह अंग्रेज की औलाद, तुम पर शर्म आती है'

पाकिस्तान से भारतीय टीम की जीत के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट किया। जहां पर हिंदी से शुरू हुई बात 'खालिस्तान मुर्दाबाद' के नारे तक जा पहुंची। हरभजन सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट कर यूजर को जवाब दिया।

author-image
CA Content Writer
New Update
हरभजन सिंह एक्स ट्वीट

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टीम इंडिया से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अब हरभजन सिंह कमेंट्री के दौरान ड्रेसिंग रुम के किस्से साझा करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पाक टीम को तमाम दिग्गजों के साथ ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी लताड़ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक यूजर को दिमागी ईलाज कराने की सलाह दे दी। पाकिस्तान की हार के बाद शुरु हुआ ये मामला क्या है, जानिए इस पोस्ट में...

क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक फोटो शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा "इंडिया की जीत का जश्न"। जिसपर तमाम यूजर्स ने कमेंट किए। साथ ही एक यूजर ने कमेंट में हिंदी कमेंटरी को खराब दर्जे का बता दिया। जिसपर हरभजन सिंह भड़क गए और यूजर को काफी खरी-खोटी सुना दी। Legolas नाम के यूजर ने लिखा

'स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंट्री को आप इस खूबसूरत नीले प्लैनेट की सबसे क्रिंज चीजों में शुमार कर सकते हैं'।

जिसका जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने लिखा

'वाह अंग्रेज की औलाद। तुम पर शर्म आती है। अपनी भाषा बोलने और सुनकर फक्र महसूस होना चाहिए'।

इसके बाद Randomsena नाम के यूजर ने लिखा

'हिंदी में क्यू नहीं लिखा? वैसे गर्व होता है फ़क्र नहीं'।

इसपर हरभजन सिंह ने जवाब देते हुए लिखा

'तुम पागल तो नहीं लगते पर तेरा दिमाग़ हिला हुआ लगता है। यह ठीक लिखा भाई'?

इसके बाद भी बात यहां खत्म नहीं हुई, Randomsena नाम के यूजर ने फिर जवाब देते हुए लिखा

'ये हुए शुद्ध हिंदी,अब आप दूसरे को बोल सकते हैं'।

इस बार हरभजन सिंह ने यूजर की गलती पकड़ते हुए लिखा

'ये हुई  (हुए ) नहीं । आपका इलाज ओर आप जल्दी ठीक हो जाए ऐसी कामना करता हूं'।

हरभजन सिंह ने इंजमाम को भी दी दिमाग ईलाज की सलाह

फिर Randomsena यूजर की तरफ से इंजमाम उल हक का एक वीडियो शेयर किया गया। जिसपर यूजर ने हरभजन (Harbhajan Singh) से पूछा

'इस्लाम में कनवर्ट होने वाला था तू, इस्लामिक स्पीच सुनने से पहले अपने गुरुओं की याद नहीं आई'?

जिसका जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने लिखा

'अरे इसको (इंजमाम उल हक) भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमाग़ी ईलाज करवाने । इस को भी तुम्हारी तरह सख़्त ईलाज की ज़रूरत है'।

बता दें, यूजर द्वारा शेयर किए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक के वीडियो में इंजमाम दावा करते हैं कि भारतीय टीम के मुस्लिम खिलाड़ी नमाज पढ़ने के लिए उनके बनाए कमरे में जाते थे। हरभजन सिंह भी वहां गए थे। इंजमाम उल हक ने कहा-

खेलते समय हमने एक कमरा बना रखा था, जिसमें हम नमाज पढ़ते थे। 1-2 दिन बाद भारत के मुस्लिम क्रिकेटर्स भी वहां आने लगे और कुछ भारतीय खिलाड़ी भी। मौलाना नमाज के बाद हमसे बात करते थे। एक दिन हरभजन ने मुझसे कहा कि मुझे लगता है कि मैं उनकी बात मान लूं। मैंने बोला मान लो तो उसने कहा तुम्हे देखकर रुक जाता हूं। 

फिर यूजर ने सारी हदें पार करते हुए लिखा कि

 '100 बात की 1 बात, अगर हरभजन सिंह सच्चा देशभक्त है तो वो एक बार खालिस्तान मुर्दाबाद ट्वीट कर दे, मैं उससे माफ़ी मांग लूंगा। लेकिन वो बात को घुमायेगा लेकिन खालिस्तान मुर्दाबाद नहीं बोलेगा'।

इसपर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने यूजर के अकाउंट के कुछ पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सवाल करते हुए लिखा

'तू किस तरफ का है ? जो हमारे अयोध्या के हिन्दू भाईओ को गलत बोल रहा है। मुझे तेरी दिमाग़ी हालत से ज़्यादा तेरे देशद्रोही होने पर शक है'।

यहां देखें ट्वीट

 

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, वापसी की राह देख रही MI की बढ़ा देंगे मुश्किल

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज खेलने रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, बुमराह की वापसी, रोहित गायब

harbhajan singh Champions Trophy IND vs PAK