T20 World Cup 2021, Stats Preview: भारत-अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में दांव पर होंगे 9 बड़े रिकॉर्ड्स,

Published - 03 Nov 2021, 04:32 AM

राहुल द्रविड़ को आते ही तलाशने होंगे टीम इंडिया को इन 3 बड़े सवालों के जवाब

T20 World Cup 2021 के 33वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम, अफगानिस्तान (Team India vs Afghanistan) के सामने मैदान पर उतरेगी। टूर्नामेंट अब उस मुकाम पर पहुंच चुका है, जहां से जीतने वाली टीम टॉप-4 की ओर कदम बढ़ा रही हैं, वहीं हारने वाली टीम इस रेस से बाहर हो रही है। पिछली बार ये दोनों टीमें 2019 में आमने-सामने आई थीं, तब Team India ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी भारतीय खेमा जीत के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगा। अब जब टक्कर होगी ऐसी, तो बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे।

Team India vs Afghanistan Stats Preview

team india, Hardik Pandya-bwoling

1 - Team India के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 4 छक्के लगाने की जरुरत है।

2 - राशिद खान को 400 टी20 विकेट पूरे करने वाले चौथे गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ एक स्कैल्प की जरूरत है।

3- हजरतुल्लाह जाजई अपने टी20 करियर में 2 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 27 रन दूर हैं।

4- मोहम्मद शहजाद को विकेटकीपर के रूप में 2000 T20I रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ 7 रनों की दरकार है।

5- राशिद खान इस साल टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने अब तक 64 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वह इस लिस्ट में कुछ और विकेट जोड़ना चाहेंगे।

TEAM INDIA

5- अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को टी20 क्रिकेट में 250 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्के लगाने की जरुरत है।

6- मोहम्मद नबी 1500 टी20 रन पूरे करने से सिर्फ 26 रन दूर हैं। नबी जिस फॉर्म में है, वह आसानी से इस माइलस्टोन को हासिल कर सकते हैं।

7- Team India के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 क्रिकेट में 5,500 रन पूरे करने के लिए 11 रन चाहिए।

8- एक अर्धशतक लगाते ही विराट कोहली बतौर कप्तान T20I क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के साथ ही वह इस मामले में बाबर आजम की बराबरी कर लेंगे। कोहली ने फटाफट फॉर्मेट में अब तक 13 अर्धशतक लगाए हैं।

TEAM INDIA, Virat Kohli-T20 WC 2021

9- Team India के उपकप्तान रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट में 9,500 रन पूरे करने से सिर्फ 40 रन दूर हैं। इस माइलस्टोन को हासिल करते ही वह विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Tagged:

Virat Kohli team india T20 World Cup 2021 rashid khan