इन 5 खिलाड़ियों को माना जाता था टीम इंडिया का भविष्य, मगर अब तक नहीं कर सके डेब्यू

author-image
Sonam Gupta
New Update
Unmukt Chand

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए गौरव व सम्मान की बात होती है। घरेलू स्तर पर जब कोई खिलाड़ी खेलना शुरु करता है, तो वह एक दिन खुद को नीली जर्सी में जरुर देखना चाहता है।

अब तक ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिन्हें घरेलू स्तर व आईपीएल में खेलता देख लोग ये कहते नहीं थकते थे कि वह भारतीय टीम का भविष्य होंगे। मगर बदकिस्मती से अब तक उन्हें Team India में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है।

तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए ऐसा कहा जाता रहा कि वह भारत का भविष्य होंगे, मगर डेब्यू भी नहीं कर सके हैं।

Team India का भविष्य माने जाने वाले खिलाड़ी जो नहीं कर सके डेब्यू

दीपक हुड्डा

Team India

वडोदरा क्रिकेट टीम के दीपक हुड्डा भी उन खिलाड़ियों की  लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें Team India का भविष्य तो माना जाता है, लेकिन अब तक वह टीम में डेब्यू भी नहीं कर सके हैं। हुड्डा ने 2013 में घरेलू क्रिकेट का आगाज किया था।

वह अब तक 46 फर्स्ट-क्लास. 68 लिस्ट ए और 131 घरेलू टी20 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में हुड्डा ने क्रमश: 2908 फर्स्ट-क्लास रन, 2059 लिस्ट-ए रन और 1834 घरेलू टी20 रन बनाए हैं।

आईपीएल के भी कुछ सीज़न्स में हरियाणा से तअल्लुक़ रखने वाले इस युवा बल्लेबाज़ ने बेहद शानदार बल्लेबाजी की है। आईपीएल 2021 में भी हुड्डा ने पंजाब किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और जमकर रन बनाए। मगर अब तक उन्हें Team India के लिए डेब्यू का इंतजार है।

2- उन्मुक्त चंद

team india

दिल्ली के 28 वर्षीय बल्लेबाज़ उन्मुक्त चंद की तुलना एक वक्त भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ की जाती थी। इस बात से ही आप खिलाड़ी के खेल का अंदाजा लगा सकते हैं। ये बात 2012 की है, जब उनकी कप्तानी में अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता था।

दिल्ली के इस बल्लेबाज ने कई बेहतरीन प्रदर्शन किए, मगर उन्हें अब तक Team India के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। 28 वर्षीय बल्लेबाज उन्मुक्त चंद 2010 में लगभग 17 साल की उम्र में भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी।

उन्मुक्त दिल्ली के लिए 67 फर्स्ट क्लास, 120 लिस्ट ए व 77 T20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 3379, 4505, 1565 रन बना चुके हैं।

3- कमलेश नागरकोटी

Team India

राजस्थान के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी का इस लिस्ट में होना लाजमी है। नागरकोटी बहुत ही प्रतिभाशाली पेसर हैं, मगर इंजरी उनके करियर को प्रभावित कर सकती है। दरअसल, अपने घरेलू प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने के बाद युवा तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में अपने साथ जोड़ा था।

मगर फिटनेस संबंधी कारणों से वह 2 साल तक बेंच पर ही बैठे रहे। मगर IPL 2020 में केकेआर की ओर से वह खेलने उतरे और अच्छा प्रदर्शन किया। वह आईपीएल में 11 मैचों में 5 विकेट निकाल सके हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2017 में की थी।

जहां उन्होंने कुल 9 लिस्ट ए और 11 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 11 लिस्ट-ए विकेट और 5 टी20 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने आईपीएल के दौरान भी क्रिकेट खेली है।

4- सरफराज खान

Team India

विकेकीपर-बल्लेबाज मुंबई के लिए सरफराज खान ने सिर्फ 16 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। अब तक वह मुंबई के लिए 17 फर्स्ट-क्लास मैच जिनमें 66.50 के शानदार बल्लेबाजी औसत और तिहरे शतक के साथ कुल 1463 रन बनाए हैं।

सरफराज अहमद ने इसके अलावा 21 लिस्ट-ए और 66 घरेलू टी20 मैचों में शानदार बल्लेबाज़ी की है। विकेटकीपर-बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2015 से अपने साथ बनाए रखा है। वह 38 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें 441 रन बना पाए।

विकेटकीपर-बल्लेबाज का खेल ऐसा है, जिसे देखकर कईयों का ये कहना रहा है कि वह Team India का भविष्य हो सकते हैं। हालांकि वह 23 वर्ष के हो चुके हैं और फिलहाल उन्हें कॉल अप नहीं मिला है।

5- मंजोत कालरा

team india

दिल्ली के कई खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम में जलवे दिखाए हैं। घरेलू स्तर पर अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले 22 साल के मंजोत कालरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वैसे तो मंजोत ने दिल्ली के लिए अब तक अधिक मैच नहीं खेले।

मगर उनकी क्लासी बल्लेबाजी देखकर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को ऐसा लगता है कि वह Team India का भविष्य हो सकते हैं। 2019 में मंजोत ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत की है, मगर अब तक उन्हें टीम इंडिया का कॉल नहीं मिल सका है।

आईपीएल कमलेश नागरकोटी उन्मुक्त चंद सरफराज खान