पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खाने-पीने पर लगी पाबंदी, कोच ने बिरयानी और मिठाइयों पर लगाया बैन

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए विश्व कप 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर काफी निराशाजनक रहा। पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की फिटनेस की कड़ी आलोचना हुई और मजाक उड़ाया गया। लेकिन जबसे पीसीबी ने मिस्बाह उल हक को कोच की जिम्मेदारी सौंपी है तब से उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खाना-पीना मुहाल कर दिया है। फिटनेस हासिल करने के लिए फैटयुक्त खाने से परहेज करवाया जा रहा है।

कोच ने बिरयानी और मिठाई पर लगाया बैन

हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस को लेकर काफी कुछ सुना और सहा था। सरफराज अहमद को तो एक फैन ने इस वजह से ‘मोटा सुंअर’ तक कह डाला था। लेकिन अब कोच मिस्बाह उल हक ने अब पाकिस्तान के घरेलू सत्र के दौरान और नेशनल ट्रेनिंग कैंप में क्रिकेटरों को ज्यादा तेल-मसाले वाला खाना नहीं मिलेगा।

मिस्बाह उल हक ने साफ कह दिया है कि फिटनेस के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार मिस्बाह ने खिलाड़ियों के डाइट प्लान से बिरयानी, ज्यादा तेल-मसाले वाला खाना और मिठाई को हटाने का फैसला किया है। इसमें रेट मीट से जुड़ा खाना भी शामिल है।

मिस्बाह उल हक को मिली है दोहरी जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंजमाम उल हक ने चीफ सिलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही कोच मिकी आर्थर का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच व मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी सौंप दी। साथ ही वकार यूनिस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। आपको बता दें, इनका कार्यकाल अगले 3 साल का है।