आईपीएल 2021 से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिलेगा 4 दिन की छुट्टी: REPORTS

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेली गई T20I सीरीज खत्म हो चुकी है और 23 मार्च से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज के तीनों ही मुकाबले पुणे में खेले जाने वाले हैं। जिसके बाद भारतीय टीम के सदस्‍यों को आगामी आईपीएल से पहले भारतीय खिलाड़ियों को चार दिन का ब्रेक मिलेगा। हालांकि अभी तक इस खबर की बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

खिलाड़ियों को मिलेगा चार दिन का ब्रेक

team india

Team India और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज 28 मार्च को खत्म हो जाएगी। इसके बाद आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होगा। अब टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खिलाड़‍ियों को अपनी-अपनी टीम के बबल में जाने से पहले चार दिन का ब्रेक दिया जाएगा। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के लिए जारी की एसओपी में कहा,

'भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज समाप्ति के बाद खिलाड़ी टीम बस या फिर चार्टर्ड फ्लाइट के जरिये फ्रेंचाइजी के टीम होटल पहुंच सकते हैं। बीसीसीआई के सीएमओ इन सुविधाओं से संतुष्‍ट हैं। टीओआई के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से सख्‍त सुरक्षा बबल में समय बिताने वाले अधिकांश खिलाड़ी सबसे पहले अपने घर लौटेंगे और फिर वापस आकर टीम के बबल से जुड़ेंगे।'

9 अप्रैल से शुरु होगा आईपीएल

आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के आगाज को लेकर सभी फ्रेंचाइजी व फैंस काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ही हो रहा है। हालांकि कोई भी टीम अपने होम ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं खेल सकेगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

कुछ इस तरह है 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम

Team India

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।

आईपीएल टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड