IND vs SL: इन 3 खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में दिया जा सकता है आराम, लिस्ट में है चौंकाने वाला नाम

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India

Team India साल 2022 में पूरी तरह एक्शन में नजर आने वाली है। भारतीय क्रिकेट प्रेमी लगभग पूरे साल क्रिकेट के रोमांच का अनुभव करने वाले हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 24 फरवरी से श्रीलंका टीम से भिड़ने वाली है। बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 24 फरवरी से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो जायेगा।

लेकिन इस बीच लगातार क्रिकेट खेल रहे Team India के खिलाड़ियों को आराम देने की भी बात है। मॉडर्न क्रिकेट में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए वॉरकलोड मैनेजमेंट पर भी तवज्जो देने की जरूरत है। इसके अलावा टीम में मौजूदा समय में टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। कुछ ही दिनों में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम के ऐलान कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस घरेलू सीरीज में किन 3 खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जा सकता है।

1. श्रेयस अय्यर

publive-image

दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shryeas Iyer) श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 सीरीज में Team India में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था। श्रेयस की जगह सूर्यकुमार यादव ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने विंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए Team India को मुश्किल परिस्थिति से मैच जिताया है।

इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी श्रेयस अय्यर के टीम में शामिल ना होने का कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि टी20 फॉर्मैट में टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाजी के विकल्प की जरूरत होती है। ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह ऑल राउंडर वेंटकेश अय्यर को टीम में जगह दी गई थी। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी इसी फॉर्मूला को जारी रखा जा सकता है।

2. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से बिना ब्रेक लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। टी20 विश्वकप 2021 के बाद से ही पंत लगातार हर मैच खेले हैं। हालांकि वेस्टइंडीज सीरीज में उनको आराम देने की चर्चा की जा रही थी। लेकिन वनडे के बाद अब टी20 सीरीज में भी पंत को शामिल किया गया है। लेकिन पंत के प्रदर्शन ने भारतीय समर्थकों को खासा नाराज किया है। ऋषभ पंत सस्ते में अपनी विकेट गंवा कर आउट हो जाते हैं।

कई बार स्थिति की मांग के विपरीत जाकर भी उनको गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए देखा गया है। अमूमन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत का टी20 इंटरनेशनल मैचों में स्ट्राइक रेट 122 का है। जबकि उन्होंने अपने करियर में अबतक 42 मैच खेल लिए हैं। अबतक उनके बल्ले से एक भी मैच विनिंग पारी नहीं देखी गई है। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को Team India में ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद है। श्रीलंका सीरीज में ऋषभ को आराम दिया जा सकता है।

3. विराट कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) बीते कुछ दिनों से अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी फॉर्म में गिरावट देखी जा सकती है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में कोहली ने 2 फिफ्टी जरूर लगाई थी। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सिरीज में कोहली ने 3 मैचों में सिर्फ 24 रन बनाए। ये उनके अबतक के इंटरनेशनल करियर की सबसे खराब सिरीज में से एक थी।

इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी कोहली अपने स्वभाव से अलग शॉट खेलकर आउट हो गए थे। साफ जाहिर है कि Team India के स्टार बल्लेबाज को फिलहाल आराम की जरूरत है। अपने फॉर्म को वापस पाने के लिए विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सिरीज में आराम कर सकते हैं। जिससे आगे आने वाले समय में विराट पुरानी लय में लौट कर Team India के लिए प्रदर्शन करें।

Virat Kohli shreyas iyer rishabh pant IND vs SL IND vs SL 2022 IND vs SL T20 Series 2022