ENG vs IND, DAY-1 REPORT: बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम, इंग्लैंड 53-3

Published - 02 Sep 2021, 05:41 PM

shardul thakur

Team India और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में मेजबान कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। इंग्लिश गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Team India 191 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 53-3 का रहा और भारत अभी 138 रनों से आगे है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में सिक्का उछाला और गिरा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के पक्ष में। इंग्लिश कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, क्योंकि आसमान में बादल छाए थे और पहला घंटा बल्लेबाजी टीम पर भारी रहता।

दोनों ही टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव किए। इंग्लैंड की ओर जोस बटलर और सैम करन की जगह ओली पोप और क्रिस वोक्स को खेलने का मौका मिला। वहीं विराट कोहली ने भी टीम में दो बदलाव किए। इशांत शर्मा व मोहम्मद शमी के अनफिट होने के चलते शार्दुल ठाकुर व उमेश यादव को मौका दिया।

Team India ने पहली पारी में बनाए 191 रन

Team India

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। जब रोहित 11 (27) क्रिस वोक्स की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद केएल राहुल तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन 17 (44) रन बनाकर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी, क्योंकि पिछले मैच में वह 91 रन बनाकर आउट हुए थे। लेकिन जेम्स एंडरसन ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 4 (31) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इस मैच में टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए नंबर-5 पर रवींद्र जडेजा को भेजा। जडेजा 10 (34) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद विराट कोहली अर्धशतक तक बहुत ही अच्छे दिखे थे। लेकिन रोबिन्सन ने कोहली की लय तोड़ दी और वह 50 (96) रन पर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद अजिंक्य रहाणे 14 (47) पर आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत ने कोशिश की, लेकिन क्रिस वोक्स ने उन्हें 9 (33) चलता कर दिया। इसके बाद जब क्रीज पर शार्दुल ठाकुर आए, तो मानो शमा बंध गया। शार्दुल और उमेश के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। ठाकुर ने सिर्फ 31 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया। इसके बाद 36 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इस पारी में शार्दुल ने 7 चौके व 3 छक्के लगाए। जसप्रीत बुमराह बिना गेंद खेले, बिना रन बनाए शून्य पर ही रन आउट हो गए। फिर उमेश यादव 10 (20) रन पर आउट हो गए।

इस तरह भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर की 57 रनों की पारी की मदद से 191 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स 4, क्रेग ओवर्टन 1, ओली रोबिन्सन 3 व जेम्स एंडरसन 1 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड ने बनाए 53-3

Team India

भारत के बनाए 191 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पहला झटका रोरी बर्न्स के रूप में लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 5 (11) रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद हसीब हमीद बिना खाता खोले ही बुमराह के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए जो रूट क्रीज पर डेविड मलान के साथ साझेदारी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। तभी लंबे वक्त बाद प्लेइंग इलेवन में लौटे उमेश यादव ने कप्तान जो रूट को 21 (25) रन पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद डेविड मलान 26 (46) और क्रेग ओवर्टन 1(8) रन पर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। इंग्लैंड का स्कोर पहले दिन के खत्म होने पर 53-3 रहा और भारत अभी मैच में 138 रनों से आगे चल रहा है।

Tagged:

इशांत शर्मा इंग्लैंड बनाम भारत शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.