बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। अब तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। टी20 के अलावा दोनों टीमें तीन मैच की वनडे सीरीज में भी भिड़ेगी। इन दोनों श्रृंखलाओं के लिए कीवी खिलाड़ी भारत दौरा करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि IND vs NZ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है और इसमें किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है?
भारत दौरा करेगी न्यूजीलैंड टीम
साल 2026 में न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी किए गए टीम इंडिया के कार्यक्रम में इन श्रृंखलाओं के बारे में बताया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs NZ टी20 सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। इस कड़ी में सबसे पहला नाम युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का सामने आ रहा है। पिछले एक साल से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें दरकिनार कर दिया है। इस साल के शुरुआत में टीम इंडिया मैनेजमेंट ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया था, जिसको नजरअंदाज कर उन्होंने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी। इसके चलते उन्हें टीम और सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से जगह गंवानी पड़ी।
ईशान-भुवनेश्वर की वापसी!
सिलेक्टर्स द्वारा लगातार नजरअंदाज होने के बाद ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट की ओर रुख किया और अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने की कोशिश की। लिहाजा, अब उम्मीद की जा रही है कि उन्हें IND vs NZ टी20 सीरीज के लिए टीम में मौका मिल सकता है। उनके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में वापसी हो सकती है। फ़ॉर्म मे गिरावट आने की वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर किया। लेकिन अब डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शिरकत कर वह फ़ॉर्म में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेंगे। हालांकि, टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही हो सकती है। उनकी अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों का टी20 में शानदार प्रदर्शन देखने कोमिला है। यशस्वी जेसवाक, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा समेत और भी कई खिलाड़ी इस सीरीज में नजर आ सकते हैं।
IND vs NZ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, शिवम् दुबे, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
यह भी पढ़े: ऑक्शन खत्म होते ही शिखर धवन की खुली किस्मत, IPL 2025 में मिली एंट्री, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी