भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) का बल्ला खामौश रहा. वह पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाकर सस्ते में निपट गए.
लेकिन, स्मिथ दूसरे मैच में जरूर बड़ी पारी देखना चाहेंगे. लेकिन, उससे पहले उनके द्वारा वनडे में खेली गई 164 रनों की पारी सुर्खियों में आ गई. जब उन्होंने गेंदबाजों की जमकर कुटाई थी. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उनको सतर्क रहना होगा नहीं वह अपने दिन पर कुछ भी कर गुजरते हैं.
Steven Smith ने खेली 164 रन की तूफानी पारी
स्टीव स्मिथ (Steven Smith) 35 वर्ष के हो गए हैं. लेकिन, आज भी उनकी बैटिंग शैली में कोई ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिला है. वह पुराने अंदाज में बैटिंग करना पसंद करते हैं. एक समय था जब उनके गेंदबाज बचने की कोशिश करते हैं. बता दें साल 2026 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी.
इस सीरीज के पहले मैच में स्टीव स्मिथ का विकराल रूप देखने को मिला था. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 157 गेंदों में 164 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. यह उनकी वनडे प्रारूप में सबसे बेस्ट पारियों में एक हैं.
स्टीव स्मिथ की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के स्कोरकार्ड की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग ली और निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 324 रन रन बना दिए. जिसमें स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने 164 और ट्रेविस हेड 52 रनों का योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी 256 रनों पर ही ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 68 रनों से जीत लिया. इस जीत के हीरो स्टीव स्मिथ रहे. जिन्हें पोस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़े: बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी? रोहित शर्मा की जगह संभालेंगे कमान