फरवरी में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान! रोहित शर्मा इन 2 दिग्गजों को मिली कमान

Published - 30 Nov 2024, 11:58 AM

TEAM INDIA

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) ने हाल ही में हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताब अपने नाम किया था। 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर 2026 में होने वाले विश्व कप पर टिकी हुई है। 2026 में होने वाला ये टूर्नामेंट फरवरी के महीने में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम ने तैयारियां भी शुरु कर दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह टूर्नामेंट में इस बार नया कप्तान देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का पहला इंटरव्यू, IPL 2025 में 1.10 करोड़ में बिकने पर कह डाली बड़ी बात

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

SURYA

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन बनाने के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था। उनके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 की कप्तानी सौंपी गई।

अभी तक उनके नेतृत्व में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में 3-1 से टी20 सीरीज में शिकस्त दी। इससे पहले भी सूर्य श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज कर चुके हैं। ऐसे में उनका कप्तान बनना तय माना जा सकता है।

ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उपकप्तान

सूर्यकुमार यादव के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान की दावेदारी के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम सबसे आगे हैं। पांड्या मौजूदा टीम में सूर्य के बाद सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। बतौर ऑलराउंडर, पांड्या के पास कप्तानी का अनुभव भी है। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल का खिताब भी जीत चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का उपकप्तान बनना लगभग तय है।

भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा टी20 विश्व 2026

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (ICC Mens T20 World Cup) भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी और मार्च के बीच में हो सकता है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आईसीसी जल्द ही इस विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः एडिलेड टेस्ट से पहले भारत को तगड़ा झटका, 449 विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

Tagged:

T20 World Cup Suryakumar Yadav Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.