IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को लेकर टीमों के बीच काफी रोमांच देखने को मिल रहा है। कंगारू और भारतीय टीम अब तक एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आई है। IND vs AUS टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी पर दबाव बनाने में सफल रही। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बीते दिन बल्लेबाजी कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
IND vs AUS एडिलेड मैच के बीच कोच ने दिया इस्तीफा
शुक्रवार से एडिलेड में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा नजर आया है। मैच के पहले दिन कंगारू खिलाड़ियों ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी जलवा बिखेरा। ऐसे में अब दूसरे दिन रोहित शर्मा एंड कंपनी मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी। लेकिन इस बीच बैटिंग कोच ने अचानक इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने कोच के पद से हटने का फैसला किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
इस वजह से छोड़ा पद
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने बताया कि जेपी डुमिनी ने व्यक्तिगत कारणों से बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि,
“क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने घोषणा की है कि जेपी डुमिनी ने निजी कारणों के आधार पर सीएसए के साथ आपसी सहमति के बाद व्हाइट -बॉल बैटिंग कोच के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.”
JP Duminy has resigned as South Africa's white ball batting coach due to personal reasons. pic.twitter.com/3bFBlXqbx6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 6, 2024
पिछले मैच में की थी धमाकेदार जीत दर्ज
गौरतलब है कि जेपी डुमिनी ने नेतृत्व में हाल ही प्रोटियाज़ टीम श्रीलंका की दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 5 दिसंबर से गकबेरा में दोनों टीमों के बीच दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच का आगाज हुआ। जबकि पहली मैच अफ्रीकी टीम के हाथ शानदार जीत लगी थी। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। जेपी डुमिनी को साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। इसके बाद से टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि, निजी कारणों के चलते वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोच की भूमिका नहीं निभा पाए थे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ पानी पिलाने गया है ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित शर्मा इस वजह से नहीं दे रहे मौका
यह भी पढ़ें: इस दिग्गज ने ली Jay Shah की जगह, अब उनकी कुर्सी पर बैठ टीमों से जुड़े लेंगे सभी फैसले