Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड के मैदान पर खेल रही है। पर्थ टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव देखने को मिले। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubhman Gill) और आर अश्विन (R Ashwin) की इस टेस्ट मैच में वापसी हुई जबकि एक सीनियर खिलाड़ी ऐसा रहा जिसका एक बार फिर टीम से बाहर बैठना फैंस के लिए काफी हैरानी वाला रहा। 319 विकेट चटकाने वाले इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में पानी पिलाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पानी पिला है ये सीनियर खिलाड़ी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के लिए चुने गए स्क्वाड में आर अश्विन (R Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बतौर ऑलराउंडर टीम में चुना गया था। पहले टेस्ट में दोनों को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होते ही बड़ा बदलाव देखने को मिला। एडिलेड टेस्ट में अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपना पहला मैच खेल लिया लेकिन रविंद्र जडेजा को अभी भी टीम से बाहर रखा गया।
जडेजा की जगह फिलहाल अनुभव को देखते हुए अश्विन को एडिलेड टेस्ट में तवज्जो मिली है। इस मैदान पर अश्विन के आंकड़े शानदार रहे हैं। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले कुछ मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार खेल दिखाया है।
Rohit Sharma ने दिया था बड़ा बयान
एडिलेड टेस्ट के शुरु होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जडेजा के साथ अश्विन को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि,
"दुर्भाग्य से मैं उन्हें यह खबर देने के लिए वहां नहीं था कि वे पहला मैच नहीं खेल रहे हैं. जडेजा और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर रखना हमेशा मुश्किल होता है, यह कभी आसान नहीं होता, लेकिन यह फैसला उस समय टीम के लिए जो भी सबसे अच्छा था और उस समय प्रबंधन को जो भी सही लगा उसके आधार पर लिया गया। पूरी श्रृंखला के दौरान हम यही करने की कोशिश करेंगे – उस खास समय में हमें जो भी सही लगेगा, हम वही करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि वे श्रृंखला के बाकी बचे मुकाबलों में अहम भूमिका निभाएंगे।"
ऑस्ट्रेलिया में ऐसे हैं रविंद्र जडेजा के आंकड़ें
कंगारू टीम के खिलाफ उन्हीं की धरती पर रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए महत्त्वपूर्ण प्रदर्शन किया है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले गए 4 टेस्ट मैचों में 175 रन बनाने के साथ 14 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रहा है।
यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत के जाते ही दिल्ली कैपिटल्स ने चुन लिया अपना कप्तान, केएल राहुल नहीं इस भारतीय को सौंपी कमान