Jay Sha: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव जय शाह (Jay Shah) ने आईसीसी (ICC) के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। 1 दिसंबर को इस पद पर काबिज हुए जय शाह अब क्रिकेट की दुनिया से जुड़े कई बड़े फैसले लेते हुए नजर आएंगे।
बीसीसीआई के सचिव पद से हटने के बोर्ड को नए सचिव की तलाश है। इसके लिए पिछले कुछ समय से काफी नाम चर्चा में थे। इसी बीच जय शाह के प्रतिष्ठित पद की कमी को पूरा करने के लिए इस दिग्गज ने जिम्मेदारी को संभाल लिया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला..
यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ पानी पिलाने गया है ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित शर्मा इस वजह से नहीं दे रहे मौका
इस दिग्गज ने ली Jay Shah की जगह
जय शाह (Jay Shah) ने 2019 में बीसीसीआई के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके साथ वह अन्य पदों पर कार्यरत थे। इसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का पद भी शामिल था। इसी पद पर अब श्रीलंका के शम्मी सिल्वा काबिज हो गए हैं। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष की भूमिका में परिवर्तन के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा (Shammi Silva) को अपना नया अध्यक्ष नामित किया है।
शम्मी सिल्वा ने जताई खुशी
पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक एसीसी के आधिकारिक बयान के अनुसार, शम्मी सिल्वा ने कहा, "एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। क्रिकेट एशिया की धड़कन है, और मैं सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और इस खूबसूरत खेल के माध्यम से हमें जोड़ने वाले बंधनों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।"
सचिव पद के साथ Jay Shah के पास थी ये जिम्मेदारी
बीसीसीआई के सचिव पद पर रहते हुए जय शाह (Jay Shah) एक और बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।एशिया में क्रिकेट का संचालन करने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की कमान भी जय शाह के हाथ में थी। लेकिन आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद उन्हें ये पद भी छोड़ना पड़ा। शाह 2021 में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट बने। जनवरी 2024 में उन्हें दोबारा ACC प्रेसिडेंट चुना गया।
यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत के जाते ही दिल्ली कैपिटल्स ने चुन लिया अपना कप्तान, केएल राहुल नहीं इस भारतीय को सौंपी कमान