पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम का ऐलान, सिर्फ 9 IPL मैच खेलने वाले को बोर्ड ने चुना कप्तान
Published - 07 Aug 2025, 12:11 PM | Updated - 07 Aug 2025, 12:36 PM

Table of Contents
Pakistan : इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया फिलहाल आराम पर है। इसी बीच, बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस टीम के लिए नए कप्तान का भी ऐलान किया गया है। उन्होंने सिर्फ 9 आईपीएल मैच खेले इस खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा कैसा है पाकिस्तान के लिए घोषित किया गया स्क्वॉड, आइये जानते हैं।
Pakistan के खिलाफ टीम का ऐलान
दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इस समय ज़िम्बाब्वे दौरे पर है। इस दौरान वह मेज़बान टीम के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज़ खेल रही है। हाल ही में दोनों के बीच टी20 सीरीज़ खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज़ अपने नाम की थी।
टी20 के बाद अब दोनों के बीच वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। ये तीन वनडे मैच 8, 10 और 12 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, तरौबा में खेले जाएँगे। इसके लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसकी कप्तानी शाई होप को सौंपी गई है।
शाई होप को सौंपी गई कप्तानी
बता दें कि शाई होप ने अब तक आईपीएल में ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं, उन्होंने अब तक सिर्फ़ 9 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 183 रन बनाए हैं। उनका औसत 41 का रहा है। स्ट्राइक रेट 150 का रहा है। इसके अलावा, पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो मई-जून में इंग्लैंड के साथ हुई सीरीज में लगभग कोई बदलाव नहीं किया गया है। अल्ज़ारी जोसेफ़ की जगह सिर्फ़ रोमारियो शेफ़र्ड को टीम में शामिल किया गया है।
अल्ज़ारी जोसेफ़ की जगह रोमारियो शेफ़र्ड को शामिल किया गया
तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ़ का क्रिकेट वेस्टइंडीज़ द्वारा उचित प्रबंधन किया जा रहा है और कार्यभार प्रबंधन कार्यक्रम को जारी रखने के लिए उन्हें लंबे समय तक आराम दिया गया है। रोमारियो शेफ़र्ड की बात करें तो, यह विस्फोटक ऑलराउंडर अब वापस आ गया है। प्लेऑफ़ के पुनर्निर्धारित होने के कारण, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ अपनी आईपीएल प्रतिबद्धताओं के कारण वह इंग्लैंड में वनडे सीरीज़ से चूक गए थे।
विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज़ एक मज़बूत कोर तैयार करना चाहेगा
वेस्टइंडीज़ पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार चौथी वनडे सीरीज़ जीतना चाहेगा। साथ ही, वह अगले वनडे विश्व कप के लिए एक मज़बूत कोर तैयार करना चाहेगा। शाई होप की अगुवाई वाली विंडीज़ टीम में शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड और जेडन सील्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो कैरेबियाई टीम के लिए अकेले दम पर मैच जिताने में सक्षम हैं।
कोच ने दिया बयान
सीडब्ल्यूआई द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में, विंडीज़ के मुख्य कोच डैरेन सैमी ने कहा कि मेन इन ग्रीन हमेशा एक अलग परीक्षा पेश करता है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान (Pakistan) एक अलग परीक्षा और चुनौती पेश करता है, क्योंकि हम 2027 विश्व कप के लिए स्वतः क्वालीफाई करने की अपनी कोशिश जारी रखे हुए हैं। हालांकि क्वालीफाई करना हमारा सबसे पहला लक्ष्य है। लेकिन लंबे समय में सफलता के लिए विजयी मानसिकता और टीम की एकजुटता बनाए रखना ज़रूरी है।"
Pakistan श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम:
टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए कार्यक्रम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर