T20I में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी, धोनी का नाम लिस्ट में नहीं

author-image
Amit Choudhary
New Update
T20I में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी, धोनी का नाम लिस्ट में नहीं

बतौर कप्तान T20I Cricket में किसी भी खिलाड़ी को लगातार परफॉर्म करना बहुत ज़रूरी होता हैं। टीम के कप्तान की जिम्मेदारी होती हैं कि वह टीम के लिए लगातार अच्छा परफॉर्म करके टीम की ज़िम्मेदारी ले। किसी भी प्लेयर के लिए T20 क्रिकेट में लगातार उच्च स्तर पर स्कोर करना आसान नहीं होता हैं।

लेकिन इसमें भी कई कप्तान होते हैं जो अपनी टीम के जिम्मेदारी उठाकर अपने टीम के लिए लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं। अपने पहले भी देखा होगा कि किसी भी सफल टीम के पीछे उसके कप्तान का बहुत बड़ा हाथ होता हैं। जैसे कि आप सभी को पता है साल के अंत में T20 World Cup होने वाले है तो उसी बीच हम बतौर कप्तान T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर की एक बार सूची देखते हैं ।

T20I में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी:

5. फाफ डु प्लेसिस

publive-image

इस सूची में पांचवा नंबर पर पूर्व साउथ अफ्रीका कप्तान फाफ डु प्लेसिस शामिल हैं। फाफ डु प्लेसिस ने एक कप्तान के रूप में T20I Cricket में 1273 रन बनाए है। फाफ डु प्लेसिस आज के समय अपना सारा ध्यान आने वाले T20 विश्व कप पर लगाकर रखे हैं। अगर साउथ अफ्रीका टीम की बात करें तो वो इस वक्त बड़ी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं आने वाले विश्व कप में उनसे उतना अच्छा प्रदर्शन का उम्मीद नहीं किया जा सकता हैं।

फाफ डु प्लेसिस ने कप्तान के रूप में साउथ अफ्रीका के लिए कुल 50 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 1273 रन बनाये हैं। उन्होंने इसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। फाफ डु प्लेसिस अभी फिलहाल टीम से बाहर है मगर T20 World Cup में वह खेलते हुए जरूर नजर आयेंगे।

4. इयोन मॉर्गन

publive-image

इस सूची में चौथे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन मौजूद हैं। आपको बता दूँ इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन अपने करियर में काफी कम टेस्ट खेला है लेकिन अगर हम सीमित ओवरों की बात करें तो वह इस समय वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक है। इयोन मॉर्गन ने 2 साल पहले अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप भी जीत दर्ज कराया और उनकी कोशिश होगी कि इस साल अंत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम करें।

इयोन मॉर्गन ने बतौर इंग्लैंड कप्तान T20I क्रिकेट में कुल 1334 रन बनाये है। इयोन मॉर्गन कई सालों से इंग्लैंड टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। मॉर्गन ने अपने पूरे T20 करियर में 105 मैचों में 29 की औसत से 2323 रन बनाए है। उनका करियर स्ट्राइक रेट 138.3 का हैं।

3. केन विलियमसन

publive-image

बतौर कप्तान T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयरों की सूची में तीसरे पायदान पर न्यूज़ीलैंड कप्तान केन विलियमसन मौजूद हैं । केन विलियमसन अगर T20I क्रिकेट की बात करें तो वह काफी अच्छे बल्लेबाज हैं उन्होंने अभी तक खेले 67 T20I मुकाबलों में 31.7 की औसत से 1805 रन बनाया हैं। केन विलियमसन का T20I केरियर स्ट्राइक रेट 125.1 का हैं।

बतौर कप्तान केन विलियमसन ने T20I क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड टीम के लिए कुल 1383 रन बनाए है। आपको बता दूँ पिछले महीने ही केन विलियमसन ने अपनी कप्तानी में न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफलता पाई थी अब उनकी नज़र साल के अंत में होने वाले T20I वर्ल्ड कप पर होगी।

2. विराट कोहली

publive-image

भारतीय कप्तान विराट कोहली एक कप्तान के रूप में T20I मै सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयरों की सूची में दूसरी पायदान पर हैं। अगर हम कभी भी क्रिकेट में 'Consistency' की बात करते हैं तो हमारे ज़ेहन मैं सबसे पहला नाम विराट कोहली का नाम आता हैं। विराट कोहली एक ऐसे प्लेयर है जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छाप क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट पर छोड़ी हैं । कोहली ने अभी तक अपने T20I करियर में 90 मैचों में 52.6 की औसत से कुल 3159 रन बनाये हैं।

उन्होंने बतौर कप्तान भारत के लिए 1502 रन बनाया हैं। बता दूँ 2013 के बाद से भारत को किसी भी ICC इवेंट में सफलता हाथ नहीं लगी है इसी कारण उनकी कोशिश होगी कि भारतीय टीम को आने वाले T20I वर्ल्ड कप अपने नाम कराये। विराट कोहली दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं जिनका औसत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50+ का हैं।

1. आरोन फिंच

publive-image

आरोन फिंच के नाम बतौर कप्तान T20I में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड हैं। आरोन फिंच ने एक T20I कप्तान के तौर पर 1555 रन बनाये है जो सबसे ज्यादा हैं। आपको बता दूँ सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच T20I फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक हैं।

आरोन फिंच अभी ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। आरोन फिंच एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो समय आने पर अकेले दम पर अपनी टीम को अकेले जीता सकते हैं। आरोन फिंच की नजर अब साल के अंत में होने वाली T20I वर्ल्ड कप पर होगी और उनकी कोशिश होगी ऑस्ट्रेलिया को प्रथम बार विश्व विजेता बनाने का।

विराट कोहली आरोन फिंच फाफ डु प्लेसिस केन विलियम्सन