श्रीलंका सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर T20 विश्व कप में जगह बना सकते हैं 3 खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान श्रीलंकाई टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर शानदार जीत अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज 25 जुलाई से खेली जा रही है। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि श्रीलंका दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि वह यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आगामी टी20 विश्व कप टीम में वह अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

दरअसल, श्रीलंका सीरीज के बाद भारत को T20 विश्व कप से पहले कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेलनी है, इसलिए ये खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करके मैगा इवेंट की टीम में जगह को सील करने का आखिरी मौका होगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आगामी टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं।

      3 खिलाड़ी बना सकते हैं T20 विश्व कप टीम में जगह

1-सूर्यकुमार यादव

T20

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया। वनडे सीरीज में उन्होंने भारत के लिए 124 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। अब वह T20I सीरीज में भी अपने उसी प्रदर्शन को जारी रख रहे हैं

यदि सूर्या इसी फॉर्म को आगे बढ़ाने में कामयाब होते हैं, तो यकीनन वह आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए प्रबल दावेदार होंगे। यदि भारतीय टीम में देखा जाए तो सूर्या की जगह बन सकती है, क्योंकि टीम में मध्य क्रम में एक विस्फोटक बल्लेबाज की जरुरत है। इससे पहले सूर्या ने T20I डेब्यू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

2- ईशान किशन

t20

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें श्रीलंका दौरे पर अच्छा करने के बाद T20 विश्व कप टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशान के लिए भी ये वनडे डेब्यू सीरीज रही, जिसमें उन्हें दो मैचों में खेलने का मौका मिला, पहले मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरे मैच में वह एक ही रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं तीसरे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब यदि वह T20 सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो उन्हें मेगा इवेंट में बतौर बैक-अप विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है। वैसे ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को भी देखा जा रहा है, इसलिए यदि ईशान को टीम में जगह बनानी है, तो यकीनन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में रन बनाना होगा।

3- राहुल चाहर

t20

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर इस लिस्ट में शामिल तीसरे खिलाड़ी हैं, जिनका श्रीलंका दौरा अच्छा रहा, तो यकीनन वह T20 विश्व कप टीम में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने तीसरे वनडे में डेब्यू करते हुए 3 विकेट चटकाए और खुद को साबित किया। अब यदि उन्हें T20 सीरीज में मौका मिलता है, तो वह उसे भुनाना चाहेंगे।

अब यदि मौजूदा समय में भारत के मुख्य स्पिनर को देखें, तो युजी ने श्रीलंका दौरे पर अच्छी लय दिखाई और कुलदीप 2 मैचों में 2 ही विकेट ले सके। इसलिए अब राहुल को स्पिन डिपार्टमेंट में शामिल किया जा सकता है।

राहुल स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बड़े शॉट्स भी लगाने की ताकत रखते हैं। डेब्यू वनडे मैच में भी उन्होंने 25 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। इससे पहले राहुल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

टीम इंडिया ईशान किशन सूर्यकुमार यादव श्रीलंका बनाम भारत