rahul chahar Sivaramakrishnan

टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul chahar) के प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले हाल ही में उन्होंने शिखर धवन और हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ करते हुए बताया था कि, टीम इंडिया के लिए वो कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं. अब उन्होंने स्पिनर की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

राहुल चाहर को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

rahul chahar

दरअसल पूर्व क्रिकेटर गेंदबाज के सकारात्मक बर्ताव और गेंदबाजी में विविधताओं से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, वो श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर की सीरीज के दौरान इस गेंदबाज के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे. टीम इंडिया के लिए 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 21 साल के राहुल चाहर (Rahul chahar) को पहली बार वनडे टीम में श्रीलंका के खिलाफ शामिल किया गया है.

ऐसे में उम्मीद है कि, वो रविवार से आगाज होने वाली तीन मैचों की सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं. लेकिन, उससे पहले शिवरामकृष्णन (Sivaramakrishnan) ने समाचार एजेंसी पीटीआई से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘राहुल चाहर मुझे बहुत आक्रामक गेंदबाज लगते हैं. उनका शारीरिक हाव-भाव अच्छा है. उनके पास सभी तरह की विविधताएं हैं. उनके खिलाफ बड़ा शॉट लगने से भी उन्हें कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. चौके-छक्के खाने के बाद भी वह परेशान नहीं होते है. इसलिए वो मुझे पसंद है.’

मैच का रुख बदलने की क्षमता रखता है ये भारतीय गेंदबाज

राहुल चाहर को SL के खिलाफ धूम मचाते हुए देखना चाहता है ये पूर्व क्रिकेटर, उनके टैलेंट से है बेहद प्रभावित

राहुल चाहर (Rahul chahar) के स्किल के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शिवरामकृष्णन ने कहा कि,

‘उनका सकारात्मक रवैया, गेंद की लंबाई, गति में बदलाव करने की क्षमता और हमेशा बल्लेबाज को आउट करने प्रयास उन्हें खास बनाती है.’

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इस गेंदबाज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

‘मैच के दौरान बीच के ओवरों में आपको विकेट लेने होते हैं नहीं तो बल्लेबाज अंतिम ओवरों में काफी रन बना लेंगे. वह बीच के ओवरों में विकेट चटकाकर मुंबई के मैच का पासा ही पलट देते  हैं.’

इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि,

‘जब भारत खेलता है तो हमेशा एक्साइटेड होता है. इस वजह से मैं सीरीज का इंतजार कर रहा हूं. स्पिन गेंदबाजी विभाग में काफी युवा टैलेंट हैं. मैं स्पिनरों को वाकई में अच्छा करते हुए देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.’

18 जुलाई से होगी सीरीज की शुरूआत

राहुल चाहर को SL के खिलाफ धूम मचाते हुए देखना चाहता है ये पूर्व क्रिकेटर, उनके टैलेंट से है बेहद प्रभावित

दरअसल श्रीलंका और भारत के बीच रविवार से तीन मौचों की वनडे श्रृंखला की शुरूआत हो रही है. पहला मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा. टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में राहुल चाहर (Rahul chahar) खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. तो वहीं बात करें शिवरामकृष्णन की तो उन्हें इस श्रृंखला के लिए भारतीय प्रसारक सोनी चैनल पर अंग्रेजी और तमिल कमेंट्री करने के लिए पैनल में शामिल किया गया है.