T20 World Cup 2021 को रविवार को अपना नया विजेता मिल गया। जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराकर अपना पहला टी20 विश्व कप जीत लिया। अब अगले कुछ दिनों तक क्रिकेट गलियारों में खिलाड़ियों के अच्छे-बुरे प्रदर्शन पर चर्चा होती रहेगी।
जहां, कुछ प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से हैरान किया, तो वहीं कुछ ने निराश भी किया। वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए ये टूर्नामेंट आखिरी साबित हो सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए किसी ना किसी कारण से आखिरी हो सकता है ये टूर्नामें।
T20 World Cup 2021 साबित हो सकता है आखिरी
1- क्रिस गेल (Chris Gayle)
यूनिवर्स बॉस के नाम से दुनियाभर में पहचाने जाने वाले क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। कई बार ऐसा हो चुका है, जब ऐसा लगा कि अब गेल अपने करियर को अलविदा कह देंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। इस बार T20 World cup 2021 में जब उनके साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने संन्यास लिया, तो गेल ने कुछ ऐसे संकेत दिए, जिससे लगा कि वह भी क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अभी उन्होंने खेल को जारी रखने का जज्बा बाकी है। गेल टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मगर कहना गलत नहीं होगा की गेल अब अपने कद के अनुसार रन नहीं बना पाते हैं।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में वह अपनी टीम के लिए बड़ी पारियां नहीं खेल सके, बल्कि वह पूरे टूर्नामेंट में 100 रन तक नहीं बना सके। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की 42 वर्षीय क्रिस गेल का ये आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।
2- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 4 साल बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी करने का मौका मिला था। उन्हें T20 World cup 2021 के शुरुआती मैचों में विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया, लेकिन जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।
अश्विन ने 2 मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। वैसे तो अश्विन के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं रही, लेकिन वह 35 साल के हो चुके हैं और वह लाल गेंद के साथ काफी एक्टिव रहते हैं। इस बार भी उन्हें इसलिए मौका मिला था, क्योंकि युवा वॉशिंगटन सुंदर चोटिल थे। ऐसे में ये अश्विन के लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है।
3- शोएब मलिक (Shoaib Malik)
T20 World cup 2021 के लिए जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शोएब मलिक को शामिल किया गया, तो तमाम लोगों ने उनके चयन पर सवाल उठाए। कईयों ने आलोचना भी कर दी। लेकिन मलिक ने अपने अनुभव से ये साबित कर दिखाया कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर है। उन्होंने पावर हिटिंग कर टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेली।
मलिक ने 100 रन बनाए, मगर वह काफी प्रभावी रहे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 18 गेंद पर अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। मगर मलिक अब 39 साल के हो चुके हैं और अब ये कहना गलत नहीं होगा कि ये उनका आखिरी इवेंट हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान के पास युवा टैलेंट की कमी नहीं है और शोएब भी अपनी जिंदगी के दूसरे पड़ाव में कदम रखना चाहेंगे।
4- मैथ्यू वेड (Matthew Wade)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने T20 World cup 2021 में खिताबी जीत दर्ज की, उसमें अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड का अहम योगदान रहा। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल की टिकट दिलाई थी।
मैच जिताने के बाद खुद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने इस बात को स्वीकार किया था कि उन्हें ऐसा लगा था कि ये उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है और वह सर्वश्रेष्ठ देना चाहते थे।
लेकिन 33 साल के मैथ्यू वेड ने फाइनल मुकाबले में कुछ अहम कैच छोड़े थे, जिसे नजरअंदाज तो नहीं किया जा सकता है, क्योंकि अगर टीम मैच हारती, तो वह एक बड़ा कारण होता। ऐसे में अब वेड के लिए T20 World cup 2021 आखिरी इवेंट साबित हो सकता है।
5- मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill)
इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम देखकर आपको हैरानी हो रही होगी। असल में गप्टिल की उम्र भी अब 35 वर्ष है। टी20 फॉर्मेट में जब टीम को जरुरत होती है, तो देखा जाता है कि गप्टिल काफी धीमी पारी खेलते हैं। अब T20 World cup 2021 के फाइनल मैच को ही ले लीजिए।
कीवी टीम को जरुरत थी कि वह शुरुआत से ही आक्रामक खेले और बड़ा स्कोर बनाए। मगर गप्टिल ने एक 35 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी खेलकर टीम की मुश्किलें बढ़ाईं। हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां भी खेली हैं, लेकिन बड़े मैच की पारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा टीम में डेवॉन कॉन्वे जैसे बल्लेबाज हैं, जो बेहतरीन ओपनर साबित हो सकते हैं।
टीम मैनेजमेंट युवाओं को मौका देकर भविष्य के लिए तैयार करना चाहेगी। इसलिए गप्टिल के लिए ये आखिरी टी20 विश्व कप साबित हो सकता है।
Aron Finch ने अपने इन खिलाड़ियों को बताया सुपर-हीरो, | जीत के बाद Steve Smith ने जताई खुशी, | विनिंग रन बनाने वाले Glenn Maxwell ने बताया,