T20 World Cup 2021 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं और अब सिर्फ नॉकआउट मैच ही बचे हैं। भारतीय प्रशंसक तो काफी निराश होंगे कि उनकी टीम को लीग चरण से ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। सिर्फ इतना ही नहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी कप्तान के तौर पर सीमित ओवरों का यह अंतिम टूर्नामेंट बन गया।
हमने इस टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) व मार्टिन गुप्टिल के भी टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में अंतरराष्ट्रीय 3-3 हजार रन भी देखने को मिले। चलिए इसी क्रम में हम आपको बताते हैं कि सातवें संस्करण में अभी तक के कुछ यादगार लम्हों के बारे में।
T20 World Cup 2021 के 10 यादगार लम्हें
1. भारतीय क्रिकेट टीम के इस T20 World Cup 2021 में अभियान के साथ-साथ विराट कोहली की टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी का भी अंत आ चुका है। विराट ने इस टूर्नामेंट से पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे इस टूर्नामेंट के बाद भारत की टी-20 प्रारूप की कप्तान छोड़ देंगे।
2. टी-20 विश्व कप 2021 के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल इस दौरे के साथ ही खत्म हो गया। अब टीम के मुख्य कोच का पद पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ संभालेंगे।
3. आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने चार गेंदों में चार विकेट लिए और नीदरलैंड्स को क्वॉलीफायर राउंड में 7 विकेट से हराने में अहम योगदान दिया। कैंफर ने पहले हैट्रिक ली और उस मैच में उनका बॉलिंग फिगर 4-26 का रखा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में कैंफर सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने जिन्होंने चार गेंदों में चार विकेट लिए।
4. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अपने नाबाद अर्धशतकों की बदौलत भारत को 10 विकेट से मात दी। टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की यह भारत पर पहली जीत थी। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम (58) और रिजवान (79) ने दुबई में धुंआधार बल्लेबाजी कर मुकाबला जिताया। उस मैच में गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का गेंदबाजी फिगर 3-31 था।
5. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 12 ग्रुप 1 के वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के मैच से पहले ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन में खिलाड़ियों को हर मैच से पहले घुटने के बल बैठने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद टीम में विवाद हो गया था और क्विंटन डि कॉक ने इसे मानने से इंकार करते हुए गत चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला किया था। डि कॉक ने हालांकि टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के बाकी बचे मैचों के लिये स्वयं को उपलब्ध रखते हुए कहा कि यदि उनके घुटने के बल बैठने से दूसरों को शिक्षित करने में मदद मिलती है तो उन्हें इसमें दिक्कत नहीं है।
6. भारत को पाकिस्तान से मिली 10 विकेट से करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर धर्म के आधार पर कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी को जमकर ट्रोल किया था। ट्रोल करने वाले लोगों को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जवाब दिया था। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा था कि धर्म को लेकर किसी पर हमला करना दयनीय बात है।
7. जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। यह इंग्लैंड के लिए उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। बटलर ने इस मैच में 67 गेंद की नाबाद पारी में 101 रन बनाये, जो इस प्रारूप में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी रहा।
8. श्रीलंका क्रिकेट टीम भले ही सुपर 12 स्टेज से ही नॉकआउट हो गई हो, लेकिन श्रीलंका के कुछ युवा खिलाड़ी ने अपना दबदबा बना लिया है। लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा 10 से कम की औसत के साथ 16 विकेट ले चुके थे। 24 वर्षीय इस गेंदबाज ने साल 2021 में 36 विकेट लिए। मिकी आर्थर ने उनके लिए कहा था, "हसरंगा बहुत ही खास क्रिकेटर है।"
9. वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने ड्वेन ब्रावो के रिटायरमेंट को 'एक दौर का अंत' बताया। ब्रावो के साथ क्रिस गेल का भी यह आखिरी विश्व कप बताया जा रहा है। ब्रावो ने संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन गेल ने फिलहाल संन्यास की घोषणा नहीं की है। गत चैंपियन विंडीज को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया था। उन्होंने सुपर 12 स्टेज में पांच में से चार मुकाबले गंवाए।
10. साउथ अफ्रीका सुपर 12 में ग्रुप 1 का हिस्सा था। उन्होंने पांच मुकाबले खेले जिसमें से चार मैच जीते और एक गंवाया। सेमीफाइनल में जाने वाली टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भी पांच में से चार मैच ही जीते थे। प्रोटीज का नेट रन रेट भी पॉजिटिव में था लेकिन उनकी किस्मत ने फिर उनका साथ नहीं दिया और वे सेमीफाइनल में जाने से चूक गए।
ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | Cricket Live Score | Rohit Sharma होंगे T20 टीम के कप्तान, | Sanjay Bangar बने RCB के हेड कोच, | खत्म हुआ Ravi Shastri और टीम इंडिया का साथ,