Rohit Sharma to be named T20 captain-Virat kohli
Rohit Sharma to be named T20 captain-Virat kohli

T20 World Cup बाहर से हो चुकी टीम इंडिया अपने अगले मिशन पर लग चुकी है. इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 14 नवंबर को विश्व कप खत्म होगा. इसके बाद 17 नवंबर से भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा. इसी बीच कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिसके मुताबिक टी20 के नए कप्तान की घोषणा हो चुकी है. साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर क्या अपडेट है जानिए इस आर्टिकल में…

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों फॉर्मेट में हिटमैन को मिलेगी जिम्मेदारी

Rohit Sharma to be named T20 captain

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो अगले 24 घंटे में बड़ी अनाउंसमेंट हो सकती है. जिसमें फैंस को अपने दो सवालों के जवाब भी मिल सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस फॉर्मेट की कप्तानी का जिम्मा दिया जाएगा. इसी के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में भी कप्तानी का जिम्मा हिटमैन को ही सौंपा जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले टेस्ट से ब्रेक ले रहे हैं. इसके बाद मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से वो टीम की कमान संभालेंगे. उनके कीवी टीम के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भी रेस्ट लेने की उम्मीद जताई गई है. खबर ये भी है कि मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे उप-कप्तान बने रहेंगे. जबकि केएल राहुल (KL Rahul) को टी20 फॉर्मेट की उप-कप्तानी सौंपी जाएगी.

ऑफिशयल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी

Rohit Sharma-Virat Kohli

फिलहाल टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर आई इस रिपोर्ट में कितनी सच है ये तो आपको ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा. क्योंकि अभी तक बोर्ड की ओर से ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि बात करें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज की तो ये सभी मुकाबले जयपुर, रांची और कोलकाता में खेले जाएंगा.

इसके अलावा टेस्ट सीरीज की बात करें तो ये दोनों मैच कानपुर और मुंबई में आयोजित होंगे. उम्मीद है कि इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया अपने हार का बदला लेने की कोशिश करेगी. क्योंकि ज्यादातर वर्ल्ड कप में कीवी टीम ही भारत के रास्ते का रोड़ा रही है. ऐसे में टीम इंडिया को ना सिर्फ इस सीरीज में बल्कि आने वाले विश्व कप में भी न्यूजीलैंड से बदला लेना होगा.