T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी जितना आसान दिखती है उतनी आसान होती नहीं । किसी भी बल्लेबाज को इस फॉर्मेट में पहली गेंद से हिटिंग करने की जिम्मेदारी होती है जिसके चलते कई बार वह जल्द ही अपना विकेट दे देते हैं। आज गेंदबाजी में दिन व दिन में सुधार आ रहा जिसके कारण आज गेंद और बल्ले के बीच काफ़ी मजबूत भिडंत होती हैं।
लेकिन इस समय भी कई team है जो 20 ओवरों में 200+ का स्कोर खड़ा कर देती हैं। T20i में 200+ स्कोर बनाने के लिए हर टीम को अपने सलामी बल्लेबाजों से अच्छा साथ की जरूरत पड़ती हैं। आज हम इस लेख में 6 कप्तानों की बात करेंगे जिनके कप्तानी में उनकी राष्ट्रीय टीम ने T20I में सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर बनाया हो।
T20I में इन 6 कप्तानों के कप्तानी में उनके टीम ने बनाया है सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर :
असगर अफगान : 5
कप्तानों के इस सूची में अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान का हैं। असगर अफगान की कप्तानी में उनकी टीम ने 5 मौके पर T20 फॉर्मेट में 200 से ज्यादा स्कोर किया हैं। आपको बता दूँ असगर अफगान के पास टी20 कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड भी हैं। असगर अफगान इस सूची में सयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं।
असगर अफगान T20I में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने अपनी टीम को 52 T20I मैच खेला है जिसमें 42 मैचों में अफ़्ग़ानिस्तान टीम को जीत मिली है वहीं केवल 9 मुकाबलों में ही उनको हार का सामना करना पड़ा हैं। असगर अफगान की नजर अब इस साल आने वाली T20 वर्ल्ड कप पर होगी।
इयोन मॉर्गन : 05
कप्तानों की इस सूची में पांचवें स्थान पर इंग्लैंड कप्तान इयोन मॉर्गन मौजूद हैं। इयोन मॉर्गन इस सूची में सयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने 5 मौकों पर 200+ का स्कोर बनाया हैं। इयोन मॉर्गन एक बेहतरीन फिनिशर के साथ साथ एक शानदार कप्तान हैं । इयोन मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में साल 2019 में हुआ वर्ल्ड कप इंग्लैंड को जीतने मे मदद की।
इयोन मॉर्गन ने T20I फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम को 64 मैचों में लीड किया है जिसमें से इंग्लैंड की टीम ने 37 में जीत हासिल की है तो वहीं उनको 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं। आज के समय इंग्लैंड T20I टीम वर्ल्ड की बेस्ट टीम में से एक है और उनकी नजर साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप को अपने नाम करने पर होगी।
फाफ डु प्लेसिस : 5
कप्तानों की इस सूची में अगला नाम साउथ अफ्रीकाई कप्तान फाफ डु प्लेसिस का हैं। उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका टीम ने पांच बार 200+ स्कोर बनाया हैं। फाफ डु प्लेसिस इस फॉर्मेट के एक काफी अच्छे बल्लेबाज है साथ ही एक अच्छे कप्तान भी हैं। उन्होंने कप्तान के रूप में साउथ अफ्रीका टीम को उसके मुश्किल वक्त से उभरने की कोशिश की थी जिसमें वह थोड़ा बहुत कामयाब भी हुआ।
फाफ डु प्लेसिस ने 2014 से 2019 के बीच साउथ अफ्रीकाई T20 को 40 मैचों में लीड किया जिसमें साउथ अफ्रीकाई टीम ने 24 मैचों में जीत हासिल की है और 15 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फाफ डु प्लेसिस ने 2019 में वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था । उनकी नजर आने वाले T20 वर्ल्ड कप बतौर खिलाड़ी जीतने पर होगी।
एमएस धोनी : 05
T20 की कप्तानों की इस सूची में अगला नाम पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का हैं। एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 बार 200+ का स्कोर T20I क्रिकेट में बनाया है जिसके चलते वह सयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। एमएस धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाते हैं। एमएस धोनी एकलौते कप्तान है जिन्होंने अपने कप्तानी में आईसीसी की सारी ट्रॉफी जीती हैं।
एमएस धोनी ने भारतीय टीम को साल 2007 से लेकर 2016 तक 72 T20I मैचों में लीड किया हैं। जिसमें उन्होंने 41 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 World Cup का पहला संस्करण जीता था तो वहीं 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था।
केन विलियमसन : 06
कप्तानों की इस सूची में अगला नाम न्यूज़ीलैंड कप्तान केन विलियमसन का हैं। केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड टीम ने 6 बार 200+ का स्कोर बनाया हैं जिसके चलते वह इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। केन विलियमसन विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है साथ ही वह एक अच्छे कप्तान भी हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में न्यूज़ीलैंड टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में मदद की हैं।
केन विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड को 49 T20 मुकाबलों में लीड किया है जिसमें परिणाम 50-50 रह हैं। उन्हें 23 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 23 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूज़ीलैंड टीम काफी मजबूत है और उनकी नजर आने वाले T20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने पर होगी।
विराट कोहली : 10
कप्तानों की इस सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे शीर्ष पर हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबलों में 10 बार 200+ का स्कोर बनाया है जो किसी कप्तान के अंदर सबसे ज्यादा हैं। विराट कोहली ना की आज दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है बल्कि एक बेहद ही शानदार कप्तान भी हैं।
विराट कोहली ने साल 2017 से अभी तक भारतीय टीम को 45 मैचों में लीड किया है जिसमें भारतीय टीम ने 27 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं उनको 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 4 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं। विराट कोहली की कप्तानी में एक आईसीसी ट्रॉफी मिसिंग है जो वह आने वाले वर्ल्ड कप को जीतकर पूरा करना चाहेंगे।