आईसीसी ने कर दिया T20 विश्व कप की तारीखों का ऐलान, इस दिन से शुरु होगा मुकाबला

author-image
Sonam Gupta
New Update
इन 3 शहरों में भारत कराना चाहता था T20 विश्व कप का आयोजन, मगर अब करना पड़ा यूएई में कराने का फैसला

सोमवार को ही बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी थी कि भारत के बजाए ओमान व यूएई में T20 विश्व कप खेला जाएगा। अब इसके बाद बिना वक्त जाया किए, आईसीसी ने भी मेगा इवेंट के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीखें वही हैं, जो पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट्स के माध्यम से सामने आ रही थी। T20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरु होगा और इसका फाइनल मैच 14 पर खेला जाएगा। आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट करते हुए ये जानकारी साझा की है।

 ICC ने किया T20 विश्व कप की तारीखों का ऐलान

आईसीसी T20 विश्व कप की तारीखों का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से ओमान व यूएई में किया जाएगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी के कार्यकारी सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा,

"हमारी प्राथमिकता आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 को पूरी तरह से सुरक्षित रूप से आयोजित करना है। जबकि हम भारत में इस कार्यक्रम की मेजबानी नहीं करने के लिए काफी निराश हैं, निर्णय हमें निश्चितता देता है कि हमें एक ऐसे देश में कार्यक्रम का मंचन करने की आवश्यकता है जो बायो-बबल वातावरण में कई सारी टीमों के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने की मेजबानी कर सके।"

Oman में होंगे T20 विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है कि T20 विश्व कप का आयोजन यूएई में होगा। मगर इस बीच सौरव गांगुली का बयान सामने आया है कि क्वालिफायर मैच ओमान में खेले जाएंगे, जिसमें 8 टीमें श्रीलंका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनिया, ओमान, बांग्लादेश, नामिबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स हिस्सा लेंगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को ही बताया था कि,

"तारीखों को लेकर भी चर्चा जारी है। लेकिन यह तय हो गया है कि वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के मुकाबले ओमान में जबकि मुख्य ग्रुप के मुकाबले यूएई में होंगे।"

आईपीएल के 2 ही दिन बाद शुरु हो जाएगा T20 विश्व कप

T20

कोरोना वायरस के चलते स्थगित चल रहे आईपीएल 2021 को यूएई में 19 सितंबर से आयोजित किया जाएगा और फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दो ही दिन बार टूर्नामेंट कैसे आयोजित हो सकता है? दरअसल, टूर्नामेंट के टॉप-12 में क्वालिफाई करने के लिए पहला क्वालिफायर यूएई नहीं बल्कि ओमान में होगा।

इसके बाद टॉप-12 टीमें यूएई में भिडेंगी। हालांकि अभी आईसीसी ने टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है, जिससे ये पता चल सके की यूएई में टूर्नामेंट कब से खेला जाएगा।

बीसीसीआई टीम इंडिया आईसीसी