हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चिढ़े Suryakumar Yadav? मैच के बाद बोलते रह गए ये बातें, नहीं लिया पंड्या का नाम

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav

हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चिढ़े Suryakumar Yadav? मैच के बाद बोलते रह गए ये बातें, नहीं लिया पंड्या का नाम

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। रविवार को ग्वालियर के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। इस बीच हार्दिक पंड्या ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी कर मैच भारत के नाम लिख दिया। इसके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उनका जिक्र नहीं किया और अपनी योजनाओं के बारे में बात करते नजर आए।

जीत के बाद Suryakumar Yadav ने हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज 

बांग्लादेश को पहले टी20 मुकाबले में रौंदने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि वह मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी के तूफ़ानी प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, 

"हमने बस अपने कौशल का समर्थन करने की कोशिश की। हमारी टीम मीटिंग में जो भी चर्चा हुई थी, उसे पूरा करने में हम सफल रहे। जिस तरह से खिलाड़ियों ने नए मैदान पर अपनी भूमिका निभाई और बल्लेबाजों ने रन बनाए वह अद्भुत था। दोनों डेब्‍यूटन अच्‍छे थे मैं अगले मैच में उनको देखने को उत्‍सुक है।"

Suryakumar Yadav ने की इन 2 डेब्यूटेन्ट की तारीफ   

बात को आगे बढ़ाते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि गेंदबाजी के लिए खिलाड़ियों का चयन बड़ा सिरदर्द है। स्काई ने बताया कि, 

"जब आप मैदान पर होते हैं तो यह सिरदर्द बना रहता है कि किसे गेंदबाजी करनी है। हर बार जब आपके पास एक अतिरिक्त विकल्प होता है, तो यह अच्छी बात है। हम हर मैच में नया सीखते हैं। हमेशा कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता होती है, हम अगले खेल में बैठकर इस बारे में बात करेंगे।"

भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत 

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश की टीम 195 ओवर मे 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए और 7 विकेट से मुकाबले पर कब्जा किया। टीम इंडिया की जीत में कई खिलाड़ियों ने योगदान दिया, लेकिन हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया। 243.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 16 गेंदों में 39 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, 26 साल के इस स्पिनर को इतने सालों के लिए ICC ने किया बैन

यह भी पढ़ें:ईरानी कप 2024 में आया ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी का तूफान, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां । अभिमन्यु ईश्वरन की बल्लेबाज ने काटा बवाल, ईरानी कप 2024 में मचाया धमाल

hardik pandya Suryakumar Yadav IND vs BAN IND vs BAN 2024