'उसने पैर बैट सब तोड़ दिया..', जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से कांपता है ये बल्लेबाज, 3 सालों से नहीं खेली एक भी गेंद
Published - 12 Apr 2024, 10:11 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. फॉर्मेट टेस्ट हो, वनडे या फिर टी 20 बुमराह की गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज धराशाई हो जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में भी इस खतरनाक गेंदबाज का तोड़ बल्लेबाज नहीं ढूंढ पा रहे हैं और उनके यॉर्कर्स के सामने घुटने टेक रहे हैं. मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच 11 अप्रैल को खेले गए मैच में भी उन्होंने घातक गेंदबाजी की जिसके बाद उनकी ही टीम के एक बल्लेबाज उनकी प्रशंसा और उनकी गेंदों को लेकर अपने दिल में बैठी खौफ पर चुप्पी तोड़ी है.
Jasprit Bumrah का सामना नहीं करना चाहता
- एमआई और आरसीबी (MI vs RCB) के बीच खेले गए मैच के बाद विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
- सूर्या ने कहा, 2-3 साल का समय गुजर चुका है जब आखिरी बार मैंने नेट्स में बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी की थी. क्योंकि वो या तो मेरा बैट तोड़ता है या फिर मेरा पैर.
- सूर्या का शुमार दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होता है. लेकिन उनकी गेंदबाजी के बारे में ये प्रतिक्रिया इस बात का सबूत है कि वे दुनिया के सर्वाधिक खतरनाक गेंदबाज हैं और उन्हें जब नेट्स में खेलना आसान नहीं तो फिर मैच में खेलना था मुश्किल से भी बढ़कर है.
Suryakumar Yadav said - "It's been almost 2-3 years since I Batted against Jasprit Bumrah in the nets, because he either breaks my Bat or breaks my foot". pic.twitter.com/hv91inCP7D
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 12, 2024
ये भी पढ़ें- VIDEO: RCB को रिमांड पर लेने से पहले ईशान किशन ने उड़ाया गर्दा, सूर्यकुमार यादव का मुंह रह गया खुला का खुला
बुमराह के फाइफर से आरसीबी चित
- एमआई और आरसीबी के बीच हुए मैच बैंगलोर के बल्लेबाज सभी गेंदबाजों पर हावी नजर आए. इसी का परिणाम था कि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 का बड़ा स्कोर बनाया.
- लेकिन आरसीबी के बल्लेबाजों के पास जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जवाब नहीं था. इस घातक गेंदबाज ने 4 ओवर में महज 21 रन देकर 5 विकेट लिए.
- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, सौरव चौहान और वैशाक विजय कुमार यॉर्कर किंग का शिकार बने. अपने स्पेल में ये गेंदबाज 2 बार हैट्रिक पर था.
सूर्या ने खेली तूफानी पारी
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जहां 5 विकेट लेकर आरसीबी को 250 के आस पास जाने से रोका तो 197 के लक्ष्य को पाने में मुंबई को सूर्या की खतरनाक बल्लेबाजी की मदद मिली.
- तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मात्र 19 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 52 रन की तूफानी पारी खेली.
- इस पारी ने वानखेड़े में बैठे हजारों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मुंबई ने मैच 27 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से जीत लिया.
- बता दें कि सूर्या ने दिल्ली के खिलाफ हुए मैच से लगभग 3 महीने बाद क्रिकेट में वापसी की थी.
- वे उस मैच में तो नहीं चले थे लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों की उन्होंने बखिया उधेड़ दी और दिखाया की वे फिटनेस के साथ-साथ फॉर्म लेकर भी लौटे हैं.
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल को चिढ़ाने के लिए फैंस ने लगाए ‘सारा भाभी – सारा भाभी’ के नारे, VIDEO जमकर हुआ वायरल
Tagged:
Indian Premier League (IPL) Mumbai Indians MI vs RCB Suryakumar Yadav IPL 2024 jasprit bumrah