IPL 2025: क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग आईपीएल हर साल नए सितारों को जन्म देता है। भारतीय लीग खिलाड़ियों के लिए सोने की खान साबित होती है। इस साल के अंत में होने वाली मेगा नीलामी से आईपीएल 2025 का रोमांच दोगुना होने वाला है। इसमें कई उभरते खिलाड़ियों पर बड़ी बोलियां लगाई जा सकती हैं। इस बीच एक खिलाड़ी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ये ऑक्शन में उतरेगा तो इसकी बोली 30 करोड़ रुपये से पहले नहीं रुकेगी।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा साबित हो सकता है ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। वैसे तो बीसीसीआई ने अभी तक इसके आयोजन को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया है, लेकिन खबर है कि नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में इसका आयोजन हो सकता है। इस बीच भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की जा रही है।
दरअसल, कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले स्काई को रिलीज कर सकती है। ऐसे में अगर वह नीलामी में उतरते हैं तो उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियाँ अपनी तिजोरी खाली कर सकती है।
165 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाता है रन
भारतीय क्रिकेट के ‘मिस्टर 360’ कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में अपने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, अद्भुत शॉट सिलेक्शन और पावर हिटिंग से स्काई ने पहचान बनाई है। भारतीय टी20 लीग आईपीएल में भी वह कमाल के नजर आए हैं।
यही कारण है कि उन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है। सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल कर फ्रेंचाइजी अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने की कोशिश करेगी। टी20 इंटरनेशनल में चार जड़ चुके इस बल्लेबाज के पास 165 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने की क्षमता है।
बन सकते हैं IPL ऑक्शन के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2024 ऑक्शन में फ्रेंचाईजियों ने खूब पैसे लुटाए थे। इस दौरान मिचेल स्टार्क ने नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ देकर अपने खेमे में शामिल किया था। इसलिए अब भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अगर सूर्यकुमार यादव को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जंग छिड़ी तो उनकी बोली इससे कहीं आगे तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट में भी नाक कटवा रहा है Rohit Sharma का चहेता, कभी टीम इंडिया का माना जाता था खूंखार ऑल-राउंडर