IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर टी20 सीरीज खेलने को तैयार है. सूर्या की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया था. क्या बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही करिश्मा देखने को मिलेगा? बता दें कि 6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा. आइए मैच से पहले जान लेते है हर छोड़ी बड़ी जानकारी के बारे में...
सूर्या के मास्टर प्लान में फंसेगी बांग्लादेश
रोहित शर्मा की कप्तानी में कप्तानी में बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत मिली थी. अब बारी सूर्यकुमार यादव की है. उनके नेतृत्व में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टी20 सीरीज में किस मास्टर प्लान के साथ मैदान पर उतरते हैं? बता दें कि यादव आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. वह अंत तक मैच में हार नहीं मानते हैं. भारतीय कंडीशन का पूरा फायदा उठाते हुए एकादश क चयन कर सकते हैं.
हर्षित राणा और मयंक यादव हो सकता है डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ सभी की निगाहें 2 डेब्यूटेंट पर रहने वाली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आईपीएल में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले हर्षित राणा और मयंक यादव डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. दोनों खिलाड़ी अच्छा गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. राणा वैरिएशन के धनी है तो मयंक के पास तेज रफ्तार है जो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकती है.
कुछ ऐसा रहा मौसम का मिजाज
रविवार को ग्वालियर में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच को लेकर फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मौसम एक दम साफ रहने वाला है. दर्शकों को बिना किसी अड़चन के पूरे मैच का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के माने तो बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. तापमान 24 से 34 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाए 2 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार चलेंगी.
ग्वालियर की पिच पर किसे मिलेगी मदद ?
मौसम के बाद बात अब पिच के मिजाज की करते है. यह मैच नया माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर (New Madhavrao Scindia Cricket Stadium, Gwalior) में खेला जाएगा. लंबे समय से इस पिच पर कोई इंटनेशनल मैच नहीं खेला गया है. इस मैदान पर कुल 9 पिचे बनी हुई है. मैच से पहले यह कह पाना मुश्किल हो कि पहला टी20 किस पिच पर खेला जाएगा. अगर मैच मुख्य पिच पर खेला जाता है तो यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित होगी. फैंस को यहां एक हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
IND vs BAN: किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी ?
टीम इंडिया के आंकड़े बांग्लादेश के खिलाफ काफी बेहतर है. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक टी20 में 13 मैच भारत ने जीते हैं और सिर्फ 1 मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है. अब देखना यह होगा कि क्या युवा कप्तान नजमुल हुसैल शांतों इन आकंड़ों में कुछ बड़ा फेरबदल कर पाते हैं या फिर टीम इंडिया अपना दबदबा कायम रखेगी.
दोनों टीमों की टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
भारत की की संभावित प्लेइंग-XI :अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-XI : लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब
यह भी पढ़े: Mayank Yadav या हर्षित राणा? जानिए IND vs BAN पहले टी20 में किस गेंदबाज को मिलेगा डेब्यू