Rohit Sharma: ईरानी कप 2024 का मैच रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच खेला गया. इस मैच का निर्णय नहीं निकल सका और 5वें दिन मैच ड्रॉ हो गया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कीरीब माने जाने वाले ऑल राउडंर्स को शामिल किया गया. लेकिन, उस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. आइए जानते हैं उस ऑल राउंडर के बारे में...
Rohit Sharma के चहेते ने किया निराश
टीम इंडिया के ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करीबा माना जाता है. दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए काफी क्रिकेट खेले हैं. ठाकुर को रोहित की कप्तानी में इंटरनेशनल मैच भी खेलते हुए देखा गया है. लेकिन, खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया जा सकता था. लेकिन, वह ऐसा करने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.
ईरानी कप 2024 में किया फ्लॉप प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ईरानी कप 2024 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं, उन्होंने 59 गेंद खेली और 36 रन ही बना सके. जबकि बॉलिंग में 4 ओवर किए और कोई विकेट नहीं ले सके. दूसरी पारी में ठाकुर 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. हालांकि मुंबई की टीम को पहली पारी में बढ़त लेने की वजह से चैंपियन घोषित कर दिया. बता दें कि मुंबई ने 27 सालों के बाद ईरानी कप का टाइटल जीता है.
10 महीने से टीम इंडिया में नहीं मिली एंट्री
भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. लेकिन, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2023, दिसंबर में खेला था. करीब 10 महीने होने को जा रहे हैं. ठाकुर को वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है.
जबकि आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और हर्षित राणा को बांग्लादे शे खिला टी20 में चुना गया है. जबकि ठाकुर को चयनकर्ताओं को नजरअंदाज किया है. बता दें कि आईपीएल में भी शार्दुल ने प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 9 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही ले सके. बल्ले से 21 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: IPL में फ्लॉप, इंटरनेशनल में तोप, इन 3 खिलाड़ियों ने आते ही बदल डाली टीम इंडिया की किस्मत