IPL में फ्लॉप, इंटरनेशनल में तोप, इन 3 खिलाड़ियों ने आते ही बदल डाली टीम इंडिया की किस्मत

Published - 05 Oct 2024, 08:15 AM

IPL
IPL में फ्लॉप, इंटरनेशनल में तोप, इन 3 खिलाड़ियों ने आते ही बदल डाली टीम इंडिया की किस्मत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन की तैयारिया जोरो पर है. इस लीग के शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. बीसीसीआई दिसंबर में मेगा ऑक्शन आयोजित करा सकती है. जिसमें कई युवा किस्मत चमक सकती है. लेकिन फ्रेंचाइजिया ऐसे खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया हो. लेकिन, हम आपको इस लेख में 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे जो आईपीएल में कुख खास कमाल नहीं कर पाए. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका जलवा देखने को मिला. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...

1. सरफराज खान

इस लिस्ट में पहला नाम घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का है. जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया में जगह बनाई. सरफराज खान को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. जहां उन्होंने बैक टूब बैक 3 अर्धशतक लगाए.

लेकिन, सरफराज IPL में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. साल 2023 में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. क्योंकि उनका आईपीएल में परफॉर्म अच्छा नहीं रहा. आईपीएल में उन्होंने 50 मैच खेले हैं. जिनकी 37 पारियों में 22.5 की खराब औसत से 585 रन बनाए हैं.

2. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी को लोहा मनवाया है. पिछले साल एशिय कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लेकर मेहजबान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. वहीं हाल में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिराज को भले 4 विकेट मिले हो.

लेकिन, उन्होंने बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए. लेकिन, IPL में सिराज को काफी मार पड़ती है. उनका इकॉनॉमी रेट 9 करीब का है. जिसके अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने महंगे साबित होते हैं. पिछले सीजन में 14 मैच खेले और 15 विकेट ही ले सरके.

3. आकाश दीप

आकाश दीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से काफी प्रभाविक किया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लाल बॉल से जिस तह से गिल्लियां उड़ाई है. इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में भी अपना बेस्ट दिया था. उससे उन्होंने साबित कर दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. इतना ही नहीं बड़े हिट्स लगाने की भी क्षमता रखते हैं.

उन्होंने पहली पारी में बैक-टू-बैक 2 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. हिटमैन भी उनकी बैटिंग देखने को बाद हैरान रह गए थे. लेकिन IPL में निराश किया है. उन्होंने आईपीएल में कुल 7 मैच खेले हैं. जिसमें 9.50 की औसत से 19 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में 8 मैचों में 7 विकेट ही ले सके. इस दौरान इकॉनॉमी 11.67 की रही है.

यह भी पढ़े: IND vs BAN: टेस्ट के बाद T20 में भी बांग्लादेश का होगा सूपड़ा साफ! जानिए ग्वालियर में होने वाले पहले मुकाबले की जानकारी

Tagged:

Akash Deep Sarfaraz Kahan Mmohammed siraj ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.