सूर्यकुमार यादव की 83 रनों की पारी ने तोड़ा विराट-रोहित का घमंड, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय बल्लेबाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav की 83 रनों की पारी ने तोड़ा विराट-रोहित का घमंड, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय बल्लेबाज

8 अगस्त को वेस्टइंडीज़ के साथ खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर महफ़िल लूट ली। उनके बल्ले से जमकर छक्के-चौके बरसे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हों खूब रन बनाए। स्काई की इस पारी की बदौलत भारत को सीरीज में पहली जीत मिली। इसी बीच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर दिए। एक रिकॉर्ड में तो उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया।

Suryakumar Yadav निकले रोहित शर्मा-विराट कोहली से आगे

Suryakumar Yadav

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों पर 83 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से दस चौके और चार छक्के देखने को मिले। इसी के साथ उन्होंने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 49 टी20 इंटरनेशनल पारियों में अपने छक्कों का शतक पूरा किया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Suryakumar Yadav बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Suryakumar Yadav

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। हालांकि, विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट के 104 मुकाबले खेलते हुए 100 छक्के जड़े। रोहित शर्मा ने 92 टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने सिक्स की सेंचुरी पूरी की। इसी के साथ बता दें कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस के नाम दुनिया में सबसे तेज 100 टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड है।

Suryakumar Yadav ने शिखर धवन को छोड़ा पीछे

Suryakumar yadav and Tilak Varma

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने कैरेबियाई धरती पर खेलते हुए टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा स्काई भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप (टी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

इस मामले में उन्होंने शिखर धवन को भी पछाड़ दिया है। गब्बर ने टी20 क्रिकेट में 1759 बनाए हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव के नाम 1780 रन दर्ज हैं। हालांकि, विराट कोहली 4008 रन के साथ भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma indian cricket team Suryakumar Yadav WI vs IND 2023