आईपीएल से पहले सुरेश रैना के लिए आई बुरी खबर, इस टीम के भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
सुरेश रैना

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद, विजय हजारे ट्रॉफी में सुरेश रैना को बड़ा झटका लगा है.  दरअसल इस साल रणजी ट्रॉफी कैंसिल हो चुकी है, और बीसीसीआई ने राज्य खेल संघ के वोटिंग के आधार पर हजारे ट्रॉफी कराने का फैसला किया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने एक बड़ा बयान जारी किया है, जो पूर्व भारतीय खिलाड़ी रैना के लिए बुरी खबर है.

विजय हजारे ट्रॉफी में सुरेश रैना को लगा बड़ा झटका

सुरेश रैना

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट आईपीएल से पहले शुरू हो रही है. फिलहाल इस समय भारत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेल रहा है. 20 फरवरी से यह लीग शुरू हो रही है, ऐसे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट ने अपनी संभावित टीम का ऐलान कर दिया है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात करें तो, सुरेश रैना इस साल (2021) कुल 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके  बल्ले से सिर्फ 2 ही मैच में अच्छे रन निकले थे. एक में उन्होंने नाबाद 50* और एक में 36* रन बनाए थे. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में राज्य खेल संघ ने फैसला किया है, उससे क्रिकेटर को बड़ा नुकसान हुआ है.

सुरेश रैना को उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम में नहीं मिली जगह

सुरेश रैना-विजय हजारे

दरअसल क्रिकेट संघ ने इस साल विजय हजारे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का कप्तान घोषित किया है. इसके साथ ही रैना को टीम में भी नहीं चुना गया है. हाल ही में एक बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि, 20 फरवरी से बेंगलुरु में होने जा रहे एकदिवसीय मुकाबलों वाले टूर्नामेंट में करण शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है.

फिलहाल साल 2021 में हुए सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. इस वजह से टीम में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे प्रियम गर्ग को हटाकर अब यह जिम्मेदारी भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर को सौंपी गई है.

उत्तर प्रदेश की संभावित टीम

सुरेश रैना

भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), करण शर्मा (उप कप्तान), प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, रिंकू सिंह, समीर चौधरी, माधव कौशिक, अभिषेक गोस्वामी, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, उपेंद्र यादव, आर्यन जुयाल, कार्तिक त्यागी, शिवम मावी, मोहसिन खान, आकिब खान, शानू सैनी, पूर्णांक त्यागी, योगेंद्र दोयला, जसमेर धनकर, मुनींद्र मौर्य और शिवम शर्मा.

भुवनेश्वर कुमार सुरेश रैना विजय हजारे ट्रॉफी