मुंबई इंडियंस

भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रही है। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों के पास प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है, जिसे कुछ खिलाड़ी भुना भी रहे हैं। मगर दूसरी तरफ इस सीजन में एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसने यकीनन अपने फैंस व अपनी टीम को काफी निराश किया होगा, क्योंकि वह अब तक बल्ले के साथ बेहद खराब लय में नजर आया है।

सूर्यकुमार यादव का फॉर्म निराशाजनक

सैयद मुश्ताक अली

भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली के लगभग आधे मैच खेले जा चुके हैं। एक तरफ जहां कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, तो वहीं मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन ने यकीनन उनके फैंस व टीम को निराश किया होगा।

जी हां, सूर्यकुमार ने अब तक खेले गए चार मैचों में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने वाले सूर्यकुमार ने चार मैचों में क्रमश: 7, 38, 0, 8 रन बनाए हैं। जबकि इससे पहले सितंबर-नवंबर के बीच खेले गए आईपीएल 2020 में बल्लेबाज बहुत ही शानदार फॉर्म में था और उन्होंने मुंबई इंडियंस को उसका पांचवां खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था।

शानदार हैं सूर्या के घरेलू आंकड़े

मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, इसलिए उनके घरेलू आंकड़े आकर्षक हैं। बल्लेबाज ने 169 T20s मैच खेले हैं, जिसमें 31.65 के औसत व 140.06 की स्ट्राइक रेट से 3545 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 अर्धशतक भी निकल चुके हैं।

वहीं फर्स्ट क्लास में 77 मैचों में 62.69 के औसत से 5326 रन व 93 लिस्ट ए मैच में 35.46 के औसत से 2447 न बना चुके हैं। सूर्यकुमार यादव अपने घेरलू व आईपीएल के आंकड़ों के जरिए लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। मगर अब तक उन्हें कॉल अप नहीं मिल सका है। कहीं ऐसा तो नहीं भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने से खिलाड़ी का मनोबल टूट गया हो और वह मुंबई के लिए रन ना बना पा रहा हो।

मुंबई लगातार हार चुकी है 4 मैच

सैयद मुश्ताक अली

एक वक्त घरेलू क्रिकेट में अपनी धाक जमाकर रखने वाली मुंबई की टीम इस वक्त बहुत ही खराब खेल दिखा ही है। जी हां, मुंबई की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं और चार के चारों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई का अगला मुकाबला आंध्र प्रदेश के साथ मंगलवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

इस मैच में मुंबई के फैंस उम्मीद करेंगे कि सूर्यकुमार यादव अपनी लय में लौट आएं और मुंबई को इस टूर्नामेंट की पहली जीत दिला सकें।